कोरबा(thevalleygraph.com)। डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक केएन सिंह थे। सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं तिलक से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् ध्वजा रोहण किया गया एवं राष्ट्रगीत गाया गया।
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती एवं शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व विद्यालय के संस्थापक के. एन. सिंह ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से स्वतंत्रता का अर्थ समझाते हुए विद्यार्थीयों को आत्मचिंतन एवं उत्तर दायित्व निर्वाह के प्रति अनुशासित रहने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्राचार्य ए.पी. सिंह ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आज़ादी की नई परिभाषा देते हुए उन्हें आज़ादी का सही मतलब समझाया कि हमें नई आज़ादी अशिक्षा से, जाति भेद से, अन्याय से, असुरक्षा से चाहिए। सर्वप्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ कक्षा तीसरी के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत कर किया गया। तत्पश्चात् अस्तित्व सुलतानिया कक्षा – चौथी के द्वारा एक मनमोहक कविता प्रस्तुत किया गया। किड्जी के बच्चों ने महापुरूषों के वेशभूषा धारण कर शहीदों को सम्मानित किया, कक्षा छठवीं से कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण प्रस्तुत किया। जिसमें अनन्या गंगराज, मंसा सिन्हा, नैनी अग्रवाल, जसदीप कौर, और सानिया अग्रवाल थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती अर्चना सिंह एवं शिक्षक सौरभ एम. शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती तान्या चक्रवर्ती ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया।