Home क्राइम दोस्त ही बना युवती की बेवक्त मौत का कारण, खुदकुशी के लिए...

दोस्त ही बना युवती की बेवक्त मौत का कारण, खुदकुशी के लिए किया मजबूर, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

229
0
Oplus_131072

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने के आरोप में सिरगिट्टी पुलिस द्वारा की गयी वैधानिक कार्यवाही। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

एक युवती की बेवक्त मौत का कारण उसका दोस्त ही निकला। उस पर मृतका को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का आरोप है। मामले में मृतिका की मां ने शिकायत की थी। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। मामले में आरोपी 29 वर्षीय सूरज पाण्डेय पिता स्व. कमोद पाण्डेय रघु बिहार कालोनी अशोक नगर सरकण्डा का रहने वाला है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार अमित कुमार वर्मा पिता संतोष वर्मा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी तोरवा के द्वारा महादेवा अस्पताल बिलासपुर से अस्पतालीय मेमो लाकर प्रस्तुत किया। मृतिका पूजा चौरसिया की मृत्यु के संबंध में लिखा गया था। मृतिका पूजा चौरसिया का अज्ञात कारण से मृत अवस्था मे चोटें आई थी। थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) को अवगत कराते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए। घटनास्थल का निरीक्षण, शव की पीएम रिपोर्ट, मौके के परिस्थितियों, परिजन एवं गवाहों के कथनो के आधार पर जांच आगे बढ़ी। मृतिका की माता रीता चौरसिया से भी लिखित शिकायत मिली थी कि सूरज पाण्डेय नामक युवक द्वारा मृतिका पूजा चौरसिया से दोस्ती कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया गया। मामले में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी सूरज पाण्डेय का पतासाजी कर पकड़ा गया और थाना लाया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाया गया। आरोपी को 8 अप्रैल को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना से परिजनों को अवगत कराकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्रधान आरक्षक क्रमांक 1339 मनोज राजपूत, आरक्षक केशव मार्को एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here