Home कोरबा गर्मी की छुट्टियों के साथ DPS एनटीपीसी में शुरू हुई मस्ती की...

गर्मी की छुट्टियों के साथ DPS एनटीपीसी में शुरू हुई मस्ती की पाठशाला, Summer Camp में स्पोर्ट्स और आर्ट्स की बारीकियां सीख रहे Students

286
0
Oplus_131072

डीपीएस एनटीपीसी में समर कैंप का शुभारम्भ, नृत्य-संगीत और खेल कौशल निखारेंगे बच्चे।

वर्षभर किताबों और होमवर्क में उलझे रहने के बाद सेशन के अंत में इम्तिहान की टेंशन गर्मी के मौसम में बच्चों को थका देती है। ऐसे में छुट्टियों के सीजन में क्रिकेट, फुटबाल और टेबल टेनिस के तड़के में शहद जैसे मधुर संगीत की मिठास किसी एक ही जगह मिल जाए, तो बच्चों को रिचार्ज होने में मजा ही आ जाए। कला के साथ कौशल निखार की खिचड़ी पकाते हुए डीपीएस एनटीपीसी की ओर कुछ ऐसी ही पहल की जा रही है। इसके तहत स्टूडेंट्स के लिए समर कैंप शुरू किया गया है, जिसमें खेल और कला के तजुर्बेकार उस्ताद अपनी अपनी विधा की बारीकियां सिखाएंगे। बच्चों के हुनर को निखारने में मदद करेंगे और उनकी छुट्टियों को उपयोगी भी बनाएंगे।

कोरबा(theValleygraph.com)। एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप में संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार 23 अप्रैल को ही इस 16 दिनों के कैंप का शुभारंभ किया गया। इस कैंप में विद्यार्थियों को क्रिकेट, बास्केटबाल, टेबिल टेनिस, चैस और एथेलेटिक्स जैसे खेलों की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इस कैंप में अनुभवी कोच शैलेन्द्र सिंह और दिव्या सोना प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं, जो माहिर खेल गुरुओं की भूमिका में कैंप के विद्यार्थियों के खेल कौशल में निखार लाने की कोशिशों में जुट गए हैं। इसके अलावा शास्त्रीय गायन, वाद्य यंत्र, विभिन्न रागों और शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को सुधीन दास व दीपा तांडिया द्वारा दिया जाएगा। समर कैंप में लगभग 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। समर कैंप के शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि डीपीएस एनटीपीसी के प्राचार्य सतीश शर्मा रहे। उन्होंने इस आयोजन को एक अभिनव पहल और बच्चों के सर्वांगीण विकास में बहुत उपयोगी बताया। इस अवसर पर अनेक अभिभावकों और विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में कैंप का शुभारम्भ किया गया। इस आयोजना को लेकर उन्होंने अपनी प्रसन्नता प्रकट की। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य सतीश शर्मा ने इसे एक अत्यंत उपयोगी आयोजन बताया। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कैंप का समापन 8 मई को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here