मतदान के लिए वोटिंग की तिथि से एक शाम पहले पहुंचने वाले मतदान दलों के लिए पोलिंग बूथ के सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को दी गई है। ज्यादातर मतदान केंद्र स्कूलों में होंगे, जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त निर्देश के तहत केंद्रो में आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि केंद्रों में तीन सीलिंग फैन, कूलर और बिजली-सफाई व्यवस्था तो करनी है ही, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पकाने वाली महिला समूह को मतदान कर्मियों के आगमन से लेकर मतदान पूर्ण होने तक जल पान और भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगी।
कोरबा(theValleygraph.com)। इस विषय पर DEO कोरबा ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर कोरबा के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में विभिन्न आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इस आशय का प्रमाण पत्र भी 27 अप्रैल 2024 के पूर्व जिला निर्वाचन एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करने कहा गया है।
इन दिशा निर्देशों के पालन की बात:-
1. जिले के सभी मतदान केंद्रो में मूलभूत सुविधा जैसे पीने का पानी, शौचालय की साफ-सफाई, बिजली की व्यवस्था, 3 सीलिंग फेन एवं कूलर, परिसर व कक्षों में प्रकाश व्यवस्था की जाए।
2. सभी मतदान केंद्रो में सुरक्षा कर्मवारी सहित मतदान दल के सदस्यों के लिये संबंधित स्कूल के मध्यान्ह भोजन बनाने वाले महिला स्व. सहायता समूह को आदेशित किया जावे कि मतदान दल के मतदान केंद्र में पहुंचने से मतदान समाप्ति तक की अवधि में समयानुसार जलपान एवं भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करें।
3. सभी मतदान कक्ष के लिए पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर की व्यवस्था की जाए।