पार्षद हितानंद ने की 350 शिक्षकों के हित की बात, DEO को पत्र लिखकर की प्रमोशन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की गुजारिश


पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बच्चों को ज्ञान का उपहार देकर काबिल बनाने वाले शिक्षकों के हित की बात को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने LB संवर्ग के 350 सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की रुकी हुई प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग करते हुए DEO को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के निर्धारित नियमों का पूरा कर चुके और पात्रता हासिल करने वाले शिक्षकों को पदोन्नत करना न केवल उनका हक है, बल्कि विभाग की जिम्मेदारी भी है। उनकी वर्षों की सेवा का परिणाम सही वक्त पर मिले, यही न्यायसंगत होगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। वार्ड नंबर 35 रिस्दा के पार्षद हितानंद अग्रवाल ने जिले में लटके 350 सहायक शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में श्री अग्रवाल ने लिखा है कि 1 अप्रैल 2023 की अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर 350 सहायक शिक्षक (एलबी) की रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कांउसिलिंग तिथि घोषित की जाए। एक जुलाई 2023 को कोरबा जिले के सहायक शिक्षक एलबी के 5 वर्ष पूर्ण हो गए। इसके बाद वे पदोन्नति के पात्र हैं। 23 फरवरी 2024 को शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शाला प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति देने के लिए पात्र 350 सहायक शिक्षक एल.बी. से 1 अप्रैल 2023 की अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर 5 मार्च 2024 तक 5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली जमा कराई गई है। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी. भारद्वाज द्वारा यह प्रक्रिया पूर्ण कराई जा रही थी। पर उनका निलंबन हो जाने एवं लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना लागू होने के कारण इन सहायक शिक्षक एल.बी की पदोन्नति प्रक्रिया रुकी हुई है।

DEO से आग्रह किया गया है कि पदोन्नति के लिए पात्र 350 सहायक शिक्षक एलबी, जो 5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली जमा कर चुके हैं, उनके हित को ध्यान में रखकर उनके साथ न्याय करते हुए उपरोक्त लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को पूर्ण कर पदस्थापना काउंसिलिंग की तिथि घोषित करें। इस पत्र के साथ ही सहायक शिक्षक एल.बी की 5 वर्षों की गोपनीय चरित्रावली जमा कराए जाने के आदेश की छायाप्रति भी संलग्न है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *