Home कोरबा पार्षद धरम निर्मले की कुशलक्षेम जानने NKH पहुंचे विस के नेता प्रतिपक्ष...

पार्षद धरम निर्मले की कुशलक्षेम जानने NKH पहुंचे विस के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, दुर्घटना में हुए थे घायल, चल रहा इलाज

198
0
Oplus_0

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत बुधवार की रात न्यू कोरबा हॉस्पिटल पहुंचे थे। डॉ महंत यहां पहुंचकर कांग्रेस नेता और नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के पार्षद धरम निर्मले से मुलाकात करने पहुंचे थे। पार्षद निर्मले कुछ दिनों पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गए। उनकी दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डॉ महंत उनका हाल जानने बुधवार रात करीब 8 बजे हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, कांग्रेस नेता संतोष राठौर और प्रमोद राठौर समेत अन्य कांग्रेसी भी मौजूद रहे।

कोरबा(theValleygraph.com)। जैसे ही डॉ महंत को पार्षद श्री निर्मले के हॉस्पिटल में भर्ती होने बात की जानकारी मिली वे उनसे मिलने पहुंच गए। डॉ महंत ने एनकेएच पहुंच कर निर्मले की तबियत जानी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। कांग्रेस नेता व पार्षद धरम निर्मले एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे। दुर्घटना के फलस्वरूप एक पैर की हड्डी टूट गई। जिनका इलाज करीब एक सप्ताह से न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब निर्मले अपनी बाइक से मोरारका गली मार्ग से होते हुए अपने वार्ड में जा रहे थे विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आती कार को देख अपनी बाइक का ब्रेक दबाया जिसके फलस्वरूप बाइक स्लिप हो गई और निर्मले सड़क पर जोर से गिरे ओर उनके एक पैर में फेक्चर हो गया। कांग्रेस नेता का इलाज न्यू कोरबा हॉस्पिटल में चल रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here