Home कोरबा International Yoga Day: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में किया गया सामूहिक...

International Yoga Day: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

277
0
Oplus_131072

International Yoga Day: NTPC टाउनशिप स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में विश्व योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य एसके साहू के निर्देश और योग शिक्षिका अनीशा देशमुख के मार्गदर्शन में विभिन्न विद्यालय प्रांगण में शिक्षकों और बच्चों ने सामूहिक योगाभ्यास किया गया। बच्चों को नियमित योग करने प्रेरित करते हुए दिनचर्या में शामिल करने के उसके लाभ से भी रूबरू कराया गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 2, एनटीपीसी में योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सभा के दौरान विद्यालय प्राचार्य एसके साहू के निर्देशानुसार योग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार देशमुख एवं श्रीमती शशि देशमुख रहे। प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

योग शिक्षिका अनीशा देशमुख ने विभिन्न योगासनों जैसे- कटि चक्रासन, पर्वतासन,नाड़ी शोधन प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम, गर्दन, कंधों, कमर आदि से संबंधित योगासनों को करते हुए निर्देश के साथ उनसे होने वाले लाभ के विषय में बताया । कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य श्री साहू ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन स्वयं के स्वास्थ्य पर समय देने के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि अनिल देशमुख ने योग के इतिहास को बताते हुए कहा कि पूर्व वैदिक काल से इसका प्रारंभ हुआ है और महर्षि पतंजलि द्वारा योग के प्रसार और उनके योग शास्त्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं स्काउट एवं गाइड तथा एनसीसी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक लखनराम, मुरली मनोहर देवांगन, अस्मित ओझा का योगदान रहा। मंच संचालन शिक्षक आर के देवांगन द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here