कोरबा। प्रदेश की राजधानी रायपुर के आरंग में में हुई मॉब लिंचिंग की घटना का विरोध प्रदर्शित करते हुए यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा की ओर से शहर में मौन जुलूस निकाला गया। उस दुर्भाग्यजनज घटना के विरोध में शहर के सुभाष चौक से यह मौन जुलूस निकाला गया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कमेटी ने मामले में राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कमेटी द्वारा आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धारा के तहत अपराध दर्ज कर फांसी की सजा देने की मांग की गई है।
रायपुर जिले के आरंग में 7 जून को रायपुर-महासमुंद सीमा पर महानदी के पुल पर घटना हुई थी। जहां भीड़ ने तीन लोगों से मारपीट करते हुए उन्हें पुल से नीचे फेंक दिया था। इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। तीसरा घायल युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई।
घटना के विरोध में शुक्रवार को यूथ मुस्लिम कमेटी कोरबा द्वारा शहर में मौन जुलूस निकाला गया। कमेटी के अध्यक्ष सोहेल अहमद के मुताबिक मामले में पुलिस ने जमानती धारा के तहत कार्रवाई की है, जबकि अपराध की प्रवृत्ति के अनुसार गैर जमानती धारा के तहत कार्रवाई की जानी थी। इस संबंध में राष्ट्रपति ने नाम कलेक्टर कोरबा को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें आरंग में हुए घटना के आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर फांसी की सजा दिलाने की मांग की गई है। मौन जुलूस में सुत्री मुस्लिम जमात के कार्यवाहक अध्यक्ष रफीक मेमन, बरकत खान, नौशाद खान, मेमन जमात के अध्यक्ष फारूख मेमन, हाजी युनुस मेंमन, डॉ. अमीन रिजवी, मिर्जा आसिफ, मोहसिन मेमन, आवेश कुरैशी, वसीम अकरम, कादिर खान, मोहम्मद सज्जाद, सारिक आसिफ खान समेत बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल रहे।