Home कोरबा पावरसिटी के ख्यातिलब्ध पत्रकार दिनेश राज को मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग...

पावरसिटी के ख्यातिलब्ध पत्रकार दिनेश राज को मेडिकल कॉलेज की एंटी रैगिंग समिति में दी गई सदस्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

213
0

कोरबा(theValleygraph.com)। स्व बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। जिले के ख्यातिलब्ध पत्रकार, Dainik Bhaskar कोरबा के वरिष्ठ सहायक संपादक एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सचिव दिनेश राज को इस एंटी रैगिंग समिति के सदस्य का दायित्व सौंपा गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने सूचना जारी कर दी है। यह समिति कॉलेज में रैगिंग की रोकथाम एवं अनुशासन बनाये रखने की दिशा में कार्य करेगी और इस उद्देश्य को सफल बनाने सदस्य के रूप में श्री राज महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर वातावरण बनाए रखने में सहयोग के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर छात्र हित में कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति से प्रेस परिवार में हर्ष व्याप्त है। वरिष्ठ एवं साथी पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here