Home कोरबा कमान अफसर कर्नल सेंथिल कुमार S ने लगाया कंधे पर Star और...

कमान अफसर कर्नल सेंथिल कुमार S ने लगाया कंधे पर Star और पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय कोरबा के NCC अधिकारी बने रीतेश भोंसले

270
0

कोरबा(theValleygraph.com)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय कोरबा के केयर टेकर अधिकारी रीतेश भोंसले NCC अधिकारी बन गए हैं। शुक्रवार 25.10.2025 को 1 सीजी बटालियन NCC कोरबा में एक रैंक सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस ने श्री भोंसले को एक स्टार लगा कर थर्ड ऑफिसर का रैंक एवं एनसीसी कमीशन नम्बर प्रदान किया। एनसीसी अधिकारी रीतेश भोंसले को 8 नवंबर से ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में आयोजित होने वाली PRCN ट्रेनिंग हेतु डिटेल्ड भी किया गया है। जिसमें वे अपनी 45 दिन की अनिवार्य ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। इस कार्यक्रम में 1 सी जी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सेंथिल कुमार एस , एडमिन ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल पी. चौधरी, सूबेदार मेजर डूंगर सिंह , बटालियन पी आई स्टाफ एवं सिविलयन कर्मचारी के साथ साथ रीतेश भोंसले के पत्नी एवं बेटी भी उपस्थित रहे एवं अपनी शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्राचार्य शांति मोहंती, वरिष्ठ शिक्षक लोकचंद सोनटके ,कार्यालय अधीक्षक डीएस पांडे एवं अन्य कर्मचारियों ने भी इस उपलब्धि हर्ष व्यक्त किया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here