Home कोरबा एके गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ाया कोरबा जिले का मान, परिक्षेत्र...

एके गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ाया कोरबा जिले का मान, परिक्षेत्र स्तरीय एथलेटिक्स में हासिल किए 5 गोल्ड मेडल

217
0

कोरबा। एके गुरुकुल महाविद्यालय की छात्राओं ने परिक्षेत्र स्तरीय महाविद्यालयिन एथलेटिक्स महिला एवं पुरूष प्रतियोगिता दिनांक 26 एवं 27 नवंबर PG कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें ए.के. गुरुकुल महाविद्यालय के छात्राओं ने अपना परचम लहराया महाविद्यालय की कुमारी हिना BSC ॥ की छात्रा है जिन्होंने 1500 मीटर रनिंग एवं 10 किलोमीटर रनिंग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, वहीं रीना BSC 1st ईयर ने 100 मीटर में द्वितीय स्थान और 5 किलोमीटर पैदल चाल में प्रथम गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं प्रीति b.com 1st ईयर ने हडल 400 मीटर में प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया वहीं तुलसी BSC फ़र्स्ट ईयर ने 1500 मीटर में तृतीय स्थान एवं 10000 मीटर द्वितीय स्थान प्राप्त कर साइंस कॉलेज बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय महाविद्यालय खेल में चयनित हुए ।महाविद्यालय का नाम ऊँचा किया पूरा महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित है, महाविद्यालय के चेयरमैन अक्षय कुमार दुबे ने इस उपलब्धि के लिए प्रशिक्षक एवं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और साइंस कॉलेज बिलासपुर में 2 – 3 दिसंबर को होने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीत कर आने की आशा जतायी॥

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here