सामान्य व्यक्ति में प्रतिभा होना सामान्य बात है, पर इन दिव्य बच्चों में प्रतिभा का प्रवाह असाधारण है, इन्हें इस काबिल बनाने वाले माता-पिता को नमन-वंदन : नरेंद्र देवांगन


Video:- हम सभी सामान्य व्यक्ति हैं और सामान्य व्यक्ति में प्रतिभा होना सामान्य बात है। पर अगर इन विशेष बच्चों, दिव्यांग व्यक्तियों में प्रतिभा होना भी असाधारण बात होती है, जिसे देखकर भीतर से हृदय गदगद होता है। ऐसे माता पिता को प्रणाम करना चाहता हूं, जिन्होंने अपने स्नेह, आशीर्वाद और संवेदनशीलता से परवरिश देकर उन्हें इस काबिल बनाया।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर ज़िला प्रशासन द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर अतिथि सम्मिलित हुए भाजयुमो महामंत्री एवं वार्ड 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहीं। श्री देवांगन ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में भैया लखनलाल देवांगन को उपस्थित होने आमंत्रित किया गया था। पर रायपुर में महत्वपूर्ण बैठक होने के चलते उनके प्रतिनिधि के तौर पर मैं उपस्थित हूं। उनके नाम की तख्ती पर आज अगर नगर विधायक और मंत्री लिखा है तो आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद का नतीजा है। जिसके लिए मैं यहां मौजूद नागरिकों, मातृ शक्तियों, समाजसेवियों और प्यारे बच्चों, भैया लखनलाल देवांगन की ओर से आप सभी को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं, नमन-वंदन करता हूं। इस अवसर पर नगर निगम कोरबा के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


ऐसी दिव्य प्रतिभाओं के बीच जाकर सम्मानित करें, उनके हुनर को निखारें, समाज में सक्षम बनाएं : नरेन्द्र देवांगन

पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बताया कि यह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हम दिव्यागजनों को समझें। उनके लिए कार्यक्रम आयोजित हो और उनके बीच जाकर ऐसी दिव्य प्रतिभाओं को सम्मानित करें, जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणापुंज की भूमिका निभा रहे हैं। केंद्र और राज्य की सरकार ने प्रशासन को निर्देशित किया है कि वह दिव्यागजनों के हुनर को निखारने और बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करने हर संभव प्रयास सुनिश्चित किए जाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *