अगर आप अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करते हैं तो ईश्वर की आराधना भी सफल नहीं हो सकती : नरेंद्र देवांगन


Video:- सियान का सम्मान और दिव्यांग बंधुओं की क्षमताओं को प्रोत्साहित करना हम सभी का दायित्व है और मानव जीवन में यह एक धर्म होना चाहिए। अगर छत्तीसगढ़ के सियान-बुजुर्गों का आशीर्वाद नहीं होता तो छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार नहीं बनती। यहां कोरबा में हम तो धन बल के खिलाफ जन बल की लड़ाई में उतरे थे। तब मैं यहां हमारे बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने आया था और जिस तरह से बुजुर्गों ने कहा कि जाइए, लखन भैया जीत गए और उसी क्षण ये विश्वास हो गया कि कोरबा विधानसभा में विजयश्री निश्चित है।


कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें समाज कल्याण विभाग कोरबा द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार व हमारी व्यक्तिगत सोच है कि घर के सियान का सम्मान होना चाहिए। मेरा मानना है कि ये हर किसी का सिद्धांत होना चाहिए। अगर आप ईश्वर की आराधना करते हैं और घर के बुजुर्गों का तिरस्कार करते हैं तो शायद ईश्वर की पूजा भी सफल नहीं हो सकती।


दिव्यांग खिलाड़ियों की जीत को पुरस्कृत कर जो खुशी और प्रेरणा मिली, वह अमूल्य है: नरेंद्र देवांगन

दिव्यांग जनों को हमारी सहानुभूति की जरूरत नहीं है, वे अपनी पूरी क्षमता तक विकसित होने के लिए हर अवसर के हकदार हैं। मानव जीवन की उत्पत्ति इसीलिए है ताकि हम अपने कर्तव्यों और संस्कारों को साथ लेकर चलें, तभी मानवता धर्म का पालन होगा और हम मानव कहलाने के काबिल माने जा सकते हैं।


दर्री मण्डल के महामंत्री के जन्मोत्सव में शरीक होकर दी स्वास्थ्य जीवन की शुभकामनाएं

पार्षद श्री देवांगन समाज कल्याण विभाग कोरबा द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग खिलाड़ी सम्मान समारोह एवं यूरो किड्स स्कूल कोरबा के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अलावा दर्री मण्डल के महामंत्री मनोज लहरे के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भी बतौर अतिथि सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने श्री लहरे को स्वास्थ्य एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *