Video:- विनायक पब्लिक स्कूल में वार्षिक दिवस समारोह उड़ान-2024 आयोजित, विशिष्ट अतिथि रहीं प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि शीर्षक के अनुरुप सुनहरे भविष्य की ओर उड़ान भरने तैयार हो रहे विनायक पब्लिक स्कूल के होनहार बच्चे।
मौसम ने भले ही थोड़ा खलल डाला पर बारिश की झड़ी के बीच इस मंच पर प्रतिभा का समुंदर उमड़ता देखा जा सकता है। ऐसे मौसम में भी पैरेंट्स के साथ यहां उपस्थित सभी अतिथिगण, विद्यालय परिवार के सदस्य बड़े ही उत्साह के साथ डटे हुए हैं और इन प्यारे बच्चों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं। इस परिसर का खचाखच भरा होना ही अपने आप में किसी पारितोषिक से कम नहीं। इस विश्वास के बूते मैं यही कहना चाहूंगा कि मंच पर बड़ी कुशलता से परफाॅर्म कर रहे इन नन्हें-मुन्ने बच्चों की नट-खट प्रस्तुति में कल के विकसित भारत की खूबसूरत झलक नजर आ रही है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें शनिवार 21 दिसंबर को विनायक पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बालको के प्राचार्य कैलाश पंवार ने कहीं। भारतीय परंपरा के अनुरुप सर्वप्रथम विद्यालय के डायरेक्टर्स व प्राचार्य ने गुलदस्ता भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की। विशिष्ट अतिथियों में आयुष्मान हाॅस्पिटल कोरबा की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति श्रीवास्तव, मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, स्कूल संचालकों मुकेश अग्रवाल, कौशल सोनी, प्रकाश अग्रवाल, समीर बंसल व भोले अग्रवाल ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती रंजीता गुप्ता एवं संयोजन स्कूल की केंद्र समन्वयक ज्योति चोपड़ा ने की।
शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
सर्वप्रथम स्टेज पर आए मिडिल कक्षा के छात्र-छात्राओं ने गणपति वंदना के साथ उत्साहजनक नृत्य प्रस्तुत कर मंचीय कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बार नर्सरी के नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर पहली और बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके साथ ही शिक्षा सत्र 2023-24 की परीक्षाओं व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व समस्त विद्यालय परिवार ने योगदान दिया।
शीर्षक के अनुरुप सुनहरे भविष्य की ओर उड़ान भरने तैयार हो रहे ये बच्चे: डाॅ ज्योति श्रीवास्तव
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाते हुए आयुष्मान हाॅस्पिटल कोरबा की प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के इस समारोह का शीर्षक उड़ान रखा गया है। इस थीम को चरितार्थ करते हुए मंच पर पेश सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देख महसूस होता है कि आने वाले कल में ये प्यारे बच्चे सुनहरे भविष्य की ओर उड़ान भरने को तैयार हो रहे हैं। किसी संस्था का वार्षिक दिवस समारोह, पूरे वर्ष में प्राप्त की गई उपलब्धियों का निचोड़ होता है। विनायक पब्लिक स्कूल में आयोजित आज के इस कार्यक्रम में बच्चों ने जैसा प्रदर्शन किया है, उसमें विद्यालय परिवार और खासकर शिक्षकों की कड़ी मेहनत साफ नजर आ रही है।
माता-पिता सावधान बनें, बच्चों को सतर्क बनाएं और सजगता से उनका ध्यान रखें: टीआई तेज प्रताप
रविवार 22 दिसंबर को विनायक पब्लिक स्कूल में दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बांकी-मोंगरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस मंच पर निर्भया ने रुलाया और तारक मेहता ने हंसाया भी। फिर मंच पर जब रतन टाटा की झलक दिखी तो हम सब गौरवान्वित भी हुए।
उन्होंने पालकों को सावधान और सतर्क रहने, अपने बच्चों को भी सजग रखने प्रेरित किया। टीआई श्री यादव ने कहा कि बांकी-मोंगरा में ही ऐसे कई आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनसे सबक लेने की जरुरत है। इसलिए कभी किसी के बहकावे में न आएं। खुद भी सतर्क बनें और अपने बच्चों का हर हाल में ध्यान रखें। श्री यादव ने साइबर फ्राॅड से बचने, सतर्क मोबाइल व इंटरनेट यूजर बनने और संदिग्ध लोगों पर चैकस निगाह रखते हुए किसी आपराधिक घटना की रोकथाम में जिम्मेदार नागरिक के रुप में पुलिस की मदद करने की अपील की।