Home कोरबा छग राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की कोरबा जिला इकाई के 85...

छग राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की कोरबा जिला इकाई के 85 सदस्यों ने लिया पिकनिक का आनंद

165
0
Oplus_131072

कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की कोरबा जिला इकाई के लगभग 85 सदस्यों ने छुरीकला से करीब 4 किलोमीटर दूर जटांगपुर में अहिरन नदी के किनारे पिकनिक का आनंद लिया। खेलकूद के विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। गायन, कविता पाठ से कार्यक्रम को यादगार बनाया। एसोसिएशन के संयोजक श्रीयुत पंचम लाल राठौर व वीके यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।

सर्वप्रथम पासिंग द बॉल मनोरंजक खेल खिलाया गया। एक निश्चित दूरी से 6 प्लास्टिक बॉल बाल्टी में रखना था, जिसमें प्रथम विद्यानंद राठौर, दूसरे स्थान और कारण सिंह व चन्द्रभान सिंह तीसरे स्थान पर रहे। एक निश्चित दूरी से 6 ग्लासेस को तीन प्रयास में गिराने की स्पर्धा में प्रथम डीआर राखुंडे, दूसरे स्थान पर सुखीराम चौहान व नारायण राठौर तीसरे स्थान पर रहे। एसके निगम, एसके व्यास व विद्यानंद राठौर के गायन व कविता पाठ की सराहना हुई। दयाल दास वैष्णव ने आयोजन को सराहा। हाऊजी खेल स्पर्धा में सुधीर सक्सेना व एसके व्यास पहले स्थान पर रहे। इस मौके पर एसोसिएशन के एचसी निषाद, एसपी रेगे, एमएल विश्वकर्मा, सुधीर सक्सेना, एनसी जैन, एसके कुदेसिया, पंचम लाल राठौर, मुकेश वर्मा समेत अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here