बतौर नेता प्रतिपक्ष कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन, हितानंद अग्रवाल को PRIDE OF CENTRAL INDIA अवार्ड, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया सम्मानित


बतौर नेता प्रतिपक्ष अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हितानंद अग्रवाल को PRIDE OF CENTRAL INDIA अवार्ड प्रदान किया गया है। दैनिक भास्कर की ओर से चुने गए श्री अग्रवाल को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सम्मानित किया।


कोरबा। दैनिक भास्कर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को नॉमिनेट किया था। सर्वे के उपरांत हितानंद अग्रवाल को नगर निगम नेता प्रतिपक्ष के नाते अपने कार्यक्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला माना। साथ ही वार्ड सर्वे में वार्डवसियो की संतुष्टि एवं वार्ड में किये गए कार्यो को ध्यान में रखा। साथ ही पिछले चुनाव में छत्तीसगढ़ निगम पार्षद चुनाव में सबसे बड़ी जीत के साथ प्रतिद्वंदी कांग्रेस सहित सभी प्रत्याशियों की जमानत जप्त कराई। कोरबा को छत्तीसगढ़ में टॉप 3 में लाने की योजना एवं सपने को आधार माना। कोविड के संकट काल में व्यक्तिगत रूप से 100 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ लगभग 300 परिवारों की मदद की, बना हुआ भोजन एवं सूखा अनाज संकट काल मे जरूरतमंद घरों तक पहुचाये, सैनिटाइजर, मास्क का वितरण, वार्डो को सेनीटाइज करने का कार्य, एंबुलेंस सेवा प्रदान करने का कार्य इन्होंने किया । सभी का वैक्सीनेशन हो सके इसके लिए कई कैम्प लगवाए। वार्ड में वरिष्ठजनों के लिए एक बड़ा भवन (अनुभव भवन) का निर्माण कराया , आंवला गार्डन एक्यूप्रेशर पार्क, जिम सामग्री के साथ बनवाया, वार्ड अंतर्गत तीन स्थानों पर बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क बनवाया, मुख्य स्थान हनुमान मंदिर के सामने मार्केट परिसर में पेवर लगाने के साथ मंच एवं सामुदायिक भवन का निर्माण, भदरापारा मुख्य मार्ग में सामुदायिक भवन का निर्माण , वार्ड में चार स्थानों में मंच निर्माण, वार्ड अंतर्गत सभी रोडो का सीसी निर्माण, नाली निर्माण का कार्य, हाउसिंग बोर्ड मुख्य चौक पर बडा मंगल भवन निर्माण, पात्र हितग्राहियों को पट्टा दिलवाना, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने का कार्य । शासन की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना इसके लिए प्रत्येक वार्ड वासियों का मोबाइल के साथ 10 व्हाट्सएप ग्रुपों से लगातार सूचना का आदान-प्रदान। इन सभी कार्यों को आधार बनाकर इनका नाम सम्मान के लिए नॉमिनेट किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *