Home अंबिकापुर सर्दियों की विदाई का वक्त आ रहा है, कोरबा में ढाई डिग्री...

सर्दियों की विदाई का वक्त आ रहा है, कोरबा में ढाई डिग्री बढ़ा तापमान

184
0

पिछले कुछ दिनों से धूप में जाएं तो कुछ देर बाद गर्मी महसूस होती है और छांव में फिर से ठंडक। ऐसे में महसूस किया जा सकता है कि सर्दियों की विदाई का वक्त करीब आ रहा है। बीते मंगलवार की बात करें तो कोरबा में 12.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। यह सोमवार के मुकाबले करीब ढाई डिग्री से अधिक रहा। हालांकि सर्द हवाएं अब भी सिहरन पैदा कर देती हैं।


कोरबा(theValleygraph.com)। मंगलवार 21 जनवरी को 2.4 डिग्री की बढ़त के साथ कोरबा जिले में 12.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इससे समझा जा सकता है कि मौसम का मिजाज अब गर्म होने लगा है। 2 दिनों में ही अधिकतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 33 के करीब पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 11 पर पहुंच गया। इसकी वजह से दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। रात में अभी हल्की ठंड पड़ रही है मौसम विभाग के अनुसार आगे भी दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। जिसकी वजह से ठंड का असर कम होगा। मौसम बदलने से दोपहर में धूप चुभने लगी है । वनांचल क्षेत्रों में जरूर अभी भी ठंड बरकरार है, लेकिन मैदानी क्षेत्र में ठंड का असर कम हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here