ड्यूटी खत्म कर पैदल घर लौट रहे व्यक्ति का एक निगरानी बदमाश ने रास्ता रोक लिया। अपने नशे के शौक के लिए पैसे मांगे। इंकार करने पर गंदी गालियां दी और फिर मारपीट शुरू कर दी। जान छुड़ाकर भागने लगा तो बदमाश ने सड़क से पत्थर उठाकर सिर पर दे मारा। उसे लहूलुहान छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने वाला निगरानी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी द्वारा प्रार्थी से पैसे कि मांग कर नहीं देने पर मारपीट किया गया। वारदात के बाद निगरानी बदमाश फरार हो गया, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया। इंदिरा कालोनी तारबहार के निवासी आरोपी जैकी एंथोनी पिता जार्ज एंथोनी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रअनुसार प्रार्थी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19.01.2025 को जब वह ड्यूटी से छूटने के बाद में 9.05 बजे अपने घर पैदल आ रहा था। वह नर्मदा किराना स्टोर पानी टंकी के पास पहुंचा था कि रास्ते में जैकी एंथोनी द्वारा इसे रोककर शराब पीने के लिये पैसा मांग रहा था। प्रार्थी ने इंकार किया तो जैकी एंथोनी गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए हाथा पाई करने लगा। वह किसी तरह अपने आप को छुडाकर भागने लगा तो जैकी ने सडक से पत्थर उठाकर सिर में मार दिया। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी जैकी एंथोनी को घेराबंदी कर पकडकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार, प्रधान आरक्षक (397) फूल सिंह बर्डे, आरक्षक मुरली भार्गव, भागीरथी गेंदले का विशेष योगदान रहा।