Home कोरबा श्री श्याम मंदिर में मचेगी जन्माष्टमी की धूम, जीवंत झांकी निकालेंगे कोलकाता...

श्री श्याम मंदिर में मचेगी जन्माष्टमी की धूम, जीवंत झांकी निकालेंगे कोलकाता के कलाकार

170
0

कोरबा(theValleygraph.com)। मिशन रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव-2023 बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्माष्टमी उत्सव 2023 के अवसर पर यहाँ कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जन्माष्टमी पावन अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा द्वारा लड्डू गोपाल का आकर्षक श्रृंगार के साथ ही शानदार भजन का भी आयोजन किया जाएगा।


इस अवसर पर कलकत्ता के दल द्वारा स्पेशल सजीव झाकियां निकाली जाएगी। मनमोहक नृत्य के द्वारा भक्तो का मन भावविभोर हो जायेगा, अंत में प्रसाद वितरण के साथ रंगबिरंगी आतिशबाजी भी की जाएगी। समस्त कार्यक्रम श्री श्याम मंदिर, कोरबा में 07 सितम्बर को रात्रि 9 बजे से 12.30 बजे तक होंगे। इस आशय की जानकारी श्री श्याम मित्र मंडल, कोरबा के श्यामप्रेमी रोहणी सुल्तानिया के द्वारा दी गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here