CGPSC कल :- कड़वे तजुर्बे से कड़ा सबक, इम्तिहान शुरू होने के 1 घंटा पहले सेंटर हेड और आधे घंटे बाद कैमरे में यह कहते रिकॉर्ड होंगे वीक्षक…


Korba. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शहर के 19 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। दो पालियों में होगी। पहली पाली में यह परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा को लेकर जहां चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं, देशभर में सुर्खियों में रही पिछली गड़बड़ियों से सबक लेते हुए प्रक्रिया में कुछ कड़े नियम भी अपनाए जा रहे हैं। इसमें एक खास बात यह भी है कि केंद्र अध्यक्ष और वीक्षकों को भी कैमरे रिकॉर्ड किया जाएगा। वीडियोग्राफी तो पहले भी होती रही है पर इस बार अपने केंद्र के बारे में केंद्राध्यक्ष और कक्ष की स्थिति पर वीक्षक रिकॉर्ड के लिए ऑन कैमरा बाइट देंगे। केंद्राध्यक्ष परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले और परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद वीक्षक बाइट देंगे। यानी कड़वे तजुर्बे से कड़ा सबक लेते हुए इस इम्तिहान के शुरू होने के पहले सेंटर हेड और आधे घंटे बाद ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए वीक्षक कैमरे में रिकॉर्ड होंगे।


कोरबा(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर से आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित है। दो फलियां में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इसके लिए शहर में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 6423 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज रजगामार रोड को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07759 222498 है।


परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व की वीडियोग्राफी के संबंध में निर्देश:-

1. परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पूर्व विडियोग्राफी प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम परीक्षा केन्द्राध्यक्ष का बाईट लिया जाए।

बाईट में परीक्षा केन्द्राध्यक्ष निम्नानुसार जानकारी प्रदान करेंगे:-

मेरा नाम (केन्द्राध्यक्ष का नाम (संस्था का नाम) में है तथा – (पवनान) पद पर कार्यरत हूँ। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज आयोजित की जा रही परीक्षा (परीक्षा का नाम) के लिए (परीक्षा केन्द्र क्रमांक), परीक्षा केन्द्र का नाम का नाम) हेतु केन्द्राध्यक्ष के रूप में दायित्वों का निर्वहन कर रहा हूँ। परीक्षा केन्द्र क्रमांक ..(परीक्षा केन्द्र क्र…कुल अभ्यर्थियों की संख्या) अभ्यर्थियों को यह परीक्षा केन्द्र क्रमांक केन्द्र क्रमांक) आबंटित किया गया है, जिनके अनुक्रमांक. – (परीक्षा – (प्रथम अनुक्रमांक) से लेकर (अंतिम अनुक्रमांक) तक हैं। इस परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था कुल (कक्षों की संख्या) कक्षों में की गई है।


परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात की वीडियोग्राफी के संबंध में निर्देश:-

1. परीक्षा प्रारंभ होने के आधे घंटे बाद कक्ष-वार विडियोग्राफी प्रारंभ की जाए।

2. प्रत्येक कक्ष के क्रमांक को कैप्चर कर कक्ष में तैनात दो वीक्षकों में से किसी एक वीक्षक की बाईट ली जाए।

वीक्षक बाईट में निम्नानुसार जानकारी प्रदान करेंगे:-

“मेरा नाम….(वीक्षक का नाम) है तथा मैं छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आज (परीक्षा का नाम) के लिए परीक्षा केन्द्र क्रमांक. (कक्ष क्रमांक) हेतु वीक्षक नियुक्त किया गया/की गई हूँ। इस कक्ष में (कक्ष से संबंधित प्रथम अनुक्रमांक) से अनुक्रमांक आयोजित की जा रही परीक्षा…. (परीक्षा केन्द्र क्रमांक), के कक्ष क्रमांक अनुक्रमांक…. (कक्ष से संबंधित अंतिम अनुक्रमांक) तक कुलकुल अभ्यर्थियों की संख्या) अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था की गई है, मेरे साथ दूसरे / अन्य वीक्षक, दूसरे/ अन्य वीक्षक/ वीक्षकों का नाम) भी उपस्थित है। इस समय वीडियोग्राफी हेतु इस कक्ष क्रमांक. (कक्ष क्रमांक) में सभी उपस्थित अभ्यर्थी उपलब्ध हैं. (बाईट के पश्चात दूसरे / अन्य वीक्षक/वीक्षकों को वीडियो में दिखा दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *