December 8, 2023

मधुमेह व हृदय रोग पर विशेष रिसर्च और 30 वर्षों की निरंतर प्रैक्टिस के साथ प्रदान कर रहे उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं, पावरसिटी के 4 ऊर्जावान वरिष्ठ चिकित्सक सम्मानित

1 min read

डॉक्टर्स डे पर फिजिशियन आॅफ इंडिया सीजी चैप्टर से सम्मानित कोरबा के सीनियर डॉक्टरों में डॉ. केसी देवनाथ, डॉ. संजय पांडे, डॉ. बीपी बाजपेयी व डॉ. अविनाश तिवारी शामिल हैं।

कोरबाthevalleygraph.com। जिले के चार वरिष्ठ डॉक्टरों को फिजिशियन आॅफ इंडिया सीजी चैप्टर से सम्मानित किया गया है। मधुमेह व हृदय रोग पर विशेष रिसर्च के साथ कोरबा में तीन दशकों से श्रेष्ठ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने सतत जुटे इन चिकित्सकों के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया। पावरसिटी के इन ऊर्जावान वरिष्ठ चिकित्सकों में डॉ. केसी देवनाथ, डॉ. संजय पांडे, डॉ. बीपी बाजपेयी व डॉ. अविनाश तिवारी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी इस उपलब्धि से कोरबा को गौरवांन्वित किया है। यह पहला मौका है, जब कोरबा के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

कोरबा जिले के इन ख्यातिलब्ध चिकित्सकों को एसोसिएशन आॅफ फिजिशियन आॅफ इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें इस सम्मान के लिए उनकी दशकों की उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवा के लिए चुना गया। कोरबा के लिए यह गौरव का क्षण है कि हमारे चार प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सकों को डॉक्टर दिवस पर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी आॅफ डायबिटिक इन इंडिया (आरएसएसडीआई) की बिलासपुर इकाई के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे पर प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में डायबिटीज व हृदय रोग पर विशेष रिसर्च करने वाले डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इन वरिष्ठ चिकित्सकों ने 30 वर्ष से अधिक समय से अपनी प्रैक्टिस के दौरान हृदयरोग व मधुमेह पर विशेष रिसर्च किया, जिसका लाभ बड़ी संख्या में मरीजों को मिल रहा है। इस कार्यक्रम सह सम्मान समारोह के दौरान बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, चिकित्सक समेत आरएसएसडीआई के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.