December 10, 2023

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई ने भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने शहर में किया साड़ी वॉक

1 min read

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का यूनिटी साड़ी स्ट्राइड नाम से वाकेथोन आयोजित, मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद थे
कोरबा(thevalleygraph.com)। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की कोरबा इकाई द्वारा एक भव्य साड़ी वॉक का आयोजन किया गया। जिसमें कोरबा शहर की विभिन्न महिला संस्थाओं से महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

भारतीय परिधान साड़ी को बढ़ावा देने हेतु शाखा द्वारा यूनिटी साड़ी स्ट्राइड नाम से वाकेथोन करवाई। मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मौजूद थे। साथ में अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शहर की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अन्नपूर्णा बोर्डे, ट्रांसपोर्ट नगर की पार्षद रितु चौरसिया, वरिष्ठ वकील मधु पांडे व छत्तीसगढ़ प्रांत की अध्यक्ष सरोज सुनालिया ने कार्यक्रम में अपना समय दिया। कार्यक्रम की शुरूआत में वार्म अप एक्सरसाइज के तौर पर जुंबा डांस करवाया गया। जिसमें 150 महिलाओं ने खूब आनंद उठाया। महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे की बेस्ट रील नारी शक्ति, बेस्ट टीम गेटअप, ज्यादा से ज्यादा टीम में सदस्य, पंक्चुअलिटी, सबसे छोटा सदस्य, सबसे बड़ा सदस्य, स्लोगन प्रतियोगिता स्वास्थ्य विषय पर आयोजित की गई। वॉक टैगोर उद्यान से शुरू करते हुए सीएसईबी चौक घूमते हुए वापस टैगोर उद्यान पर समाप्त हुई। जिसकी विजेता भारती पटेल व उपविजेता सोनल झुनझुनवाला रही। अन्य प्रतियोगिता में छोटा पैकेट विद्या पटेल (16), आयुषी सिंघानिया (21), बड़ा पैकेट-लक्ष्मी बेन पटेल (80), स्लोगन-भारती पटेल, पंक्चुअलिटी पूजा पटेल, पावर पैक लेडी-रशिला पटेल, बेस्ट रील आद्य शक्ति गुजराती ग्रुप, मोस्ट अटेंडेंस आद्य शक्ति गुजराती, बेस्ट ड्रेस अप एंड ओवर आल परफॉरमेंस प्रथम आद्य शक्ति गुजराती, द्वितीय सखियां ग्रुप, तृतीय संत कंवर ग्रुप रही। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने सभी महिलाओं का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष सरोज सोनालिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि अग्रवाल, प्रांतीय सचिव प्रेमा अग्रवाल, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रीति मोदी भी उपस्थित रही। शाखा अध्यक्ष श्रीमती मनीषा गोयल सचिव रश्मि सरावगी वह कोषाध्यक्ष पंखुड़ी अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन किया। कोरबा शाखा से विनीता, मुक्ता, लीना, समता, अनीता, पल्लवी, सुमन, स्वाति, कंचन सरावगी, सरिता, ऋतु, अर्चना, निर्मला, दुर्गा, मधु, श्रद्धा, भारती ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.