शिमला में किक बॉक्सिंग की बारीकियां सिखाएंगे इटली, जॉर्डन और सर्बिया के माहिर कोच


खेलो इंडिया वुमेन किकबॉक्सिंग लीग के लिए साई सेंटर शिमला में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण, छग की टीम रवाना
कोरबा(thevalleygraph.com)। खेलो इंडिया वुमेन किक बॉक्सिंग लीग पर फोकस करते हुए शिमला के साई सेंटर में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। इस शिविर में शामिल होने कोरबा के खिलाड़ियों समेत छत्तीसगढ़ की टीम रवाना हो चुकी है। यहां खिलाड़ियों को विदेश से आए 5 अनुभवी और माहिर कोच किक बॉक्सिंग के दांव-पेंच और बारीकियां सिखाएंगे।

वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश किकबाक्सिंग एसोसियेशन के द्वारा स्पोर्ट्स अथारिटी आफ इंडिया के साई सेंटर सिलारू शिमला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 10 दिवसीय किकबाक्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है। 28 सितंबर 2023 तक चलने वाले शिविर सह प्रतियोगिता में देशभर से चयनित प्रशिक्षक व खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा व महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों व कोचेस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण हेतु विदेश से पांच अनुभवी कोचेस को आमंत्रित किया है। इनमें से इटली से मैनुअल नार्डियो, इटली से ईमुनुआली बोजोलेनी, इटली से बोस्कोलो ईडोर्डो, सर्बिया से मैद्राग जोटिक, जॉर्डन से ईसा अबुनासिर साई सेंटर पहुंच चुके हैं। शिविर में भाग लेने वाले राज्य टीम के सदस्यों को एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेक्टर राजीव अग्रवाल, मनीष मंडल, राजीव मुंदड़ा, एसोसिएशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दीनु पटेल, क्रीड़ा अधिकारी केआर टंडन, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा, प्रतिभा राय, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, विकास नामदेव, रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर, अमरदीप सिंह, प्रवीण बंजारे, विशाल हियाल, रितेश साहा, शानू मेहराज, प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, मो आसिफ, विकास नामदेव, शाहरुख अंसारी, विवेक यादव,कपिल पटेल,शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल व खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

एंटीडोपिंग तथा स्पोर्ट्स इंजुरी, प्रिवेंशन पर वर्कशॉप
राष्ट्रीय महासचिव संजय यादव ने बताया कि शिविर में किकबॉक्सिंग की सभी विधाओं पाइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किक लाइट, फूल कांटेक्ट, लोकिक, के-वन , म्यूजिकल फार्म्स व क्रिएटिव फार्म्स के अपग्रेड प्रशिक्षण हेतु देश के लगभग 200 महिला पुरुष खिलाड़ी, कोचेस, आफिशियल भाग ले रहे हैं। इस शिविर में एंटीडोपिंग तथा स्पोर्ट्स इंजुरी एंड प्रिवेंशन विषय पर कार्यशाला होगी। राज्य की टीम में सीएमए किकबाक्सिंग एकेडमी, मां कल्याणिका पालिक स्कूल पेंड्रा की व्यायाम शिक्षिका पूजा पांडेय व सरगुजा जिले के प्रशिक्षक चंदन टोप्पो हिस्सा ले रहे जिनका चयन छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन की अनुशंसा के आधार पर किया गया है।


अब पूरी तरह से डिजिटल मोड पर रजिस्ट्रेशन
वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि किकबाक्सिंग खेल भारत सरकार के खेलो इंडिया प्रोग्राम में जुड़ चुका है। इसके लिए हेतु देश भर के 22 राज्य में 31 शहरों में खेलो इंडिया वूमेन किकबाक्सिंग लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में देशभर की वाको इंडिया व इससे संबद्ध स्टेट एसोसिएशन के बालिका व महिला खिलाड़ियों को खेलने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से डिजिटल मोड पर है। यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली के माध्यम से किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *