Home कोरबा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान चाकू बाजी, ढोड़ी पारा के घायल युवक को...

विसर्जन कार्यक्रम के दौरान चाकू बाजी, ढोड़ी पारा के घायल युवक को भेजा गया अस्पताल

178
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। गुरुवार को शहर के एक इलाके में हुई बड़ी घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा कि गणेश विसर्जन के लिए जा रहे एक टोली में किसी बात को लेकर उठे विवाद के बीच चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक के घायल हो जाने की बात सामने आ रही है। इस घटना में ढोड़ीपारा के एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। गणेश विसर्जन के दौरान की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी बच गई है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है और कारणों की जांच में जुट गई है। उल्लेखनीय होगा कि इन दिनों गणपति विसर्जन का दौर शहर व उपनगरीय क्षेत्रों में लगातार जारी है। सड़कों पर लोगों को बैंड-बाजे व डीजे धुमाल के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते हुए नाचते-गाते विसर्जन स्थल की ओर प्रतिमा के साथ जाते-आते देखे जा सकते हैं। विसर्जन कार्यक्रम को लेकर शासन-प्रशासन के कडेÞ दिशा-निर्देश भी जारी किए थे, जिसके लिए एसडीएम की अनुमति भी अनिवार्य है। इसके बाद भी इस तरह की घटना हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here