Home कोरबा छुट्टियों में अपने गांव आए सीआरपीएफ के आरक्षक से मारपीट कर कार...

छुट्टियों में अपने गांव आए सीआरपीएफ के आरक्षक से मारपीट कर कार में तोड़फोड़,

169
0

बांगो थानांतर्गत माचाडोली का मामला, आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध।

कोरबा(theValleygraph.com)। बांगो थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ आरक्षक से मारपीट कर कार में तोड़फोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। आरक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

बांगो थानांतर्गत माचाडोली निवासी मोहम्मद शमीम खान सीआरपीएफ कैंप पहलगांव श्रीनगर जम्मू कश्मीर 116 बटालियन में बतौर आरक्षक पदस्थ है। छुट्टियों में वह माचाडोली आया हुआ है। 29 सितंबर को वह अपनी कार से घरेलु काम के सिलसिले में कटघोरा गया हुआ था। रात 8.45 बजे वह वापस अपने घर माचाडोली लौट रहा था। इसी दौरान माचाडोली संतोष किराना दुकान के पास सड़क पर बाइक सवार हेमंत यादव, शुभम बात कर रहे थे। जिन्हें मार्ग से हटने के लिए शमीम खान ने हार्न बजाया। जिस पर शुभम, हेमंत व उसके साथियों ने आरक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के अलावा उन्होंने उसकी कार में भी तोड़ फोड़ की है। आरक्षक की रिपोर्ट पर बांगो थाना पुलिस ने हेमंत यादव, शुभम यादव व अन्य के खिलाफ धारा 294 232, 427, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here