गणपति उत्सव के दौरान गजानन की सेवा करने वाले धर्मावलंबियों का सम्मान


धर्म सेना प्रवासी सम्मान समारोह आज सुबह 10.30 बजे बुधवारी स्थित भगवान श्री परशुराम भवन में आयोजित होगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। धर्म सेना द्वारा जिले के सभी गणेश पंडाल में जाकर संपर्क किया गया।सार्वजनिक उत्सव समितियों के माध्यम से इस बार गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर उनकी सेवा और सनातन धर्म का कार्य करने वाले धर्मावलंबियों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह आज बुधवारी स्थित भगवान श्री परशुराम भवन में आयोजित किया जाएगा।

विगत दिनों धर्म सेना द्वारा कोरबा, जांजगीर, शक्ति व कुछ अन्य जिलों में सभी गणेश पंडालो में सम्पर्क किया गया था। उन सभी जगहों में हनुमान चालीसा, बजरंग बली का लॉकेट बाटा गया था। इन पंडालो में अपने अपने क्षेत्रों में हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने का आग्रह किया गया था। इस दौरान कुल 1515 पंडालो में धर्म सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पर्क किया गया था। उन सभी पंडालो के कार्यकर्ताओं को धर्म सेना द्वारा उनके हिंदुत्व के प्रति कार्यों को देखते हुए सभी का सम्मान करने का विचार किया गया है। जिसमे सभी पंडाल के समितियों को सम्मानित किया जाएगा। धर्मसेना के साकेत शर्मा व घनश्याम राठौर ने बताया कि यह कार्यक्रम परशुराम भवन बुधवारी (राम जानकी मन्दिर के बगल ) कोरबा में आज गुरुवार सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *