डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रसिका बहादुर की आधिकारिक यात्रा पर इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब ऑफ कोरबा की बैठक दिव्य ज्योति संस्थान में आयोजित


कोरबा(theValleygraph.com)। विगत दिनों डिस्ट्रिक्ट चैयरमेन रसिक बहादुर की आधिकारिक यात्रा पर इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ऑफ कोरबा की बैठक दिव्य ज्योति संस्थान में संपन्न हुआ। इसी उपलक्ष्य में कई प्रोजेक्ट्स डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रसिकाजी की उपस्थिति में किए गए।

छत्तीसगढ़ वेलफेयर अपना घर में मानसिक रूप से अक्षम लोगों को इनरव्हील क्लब द्वारा वाशिंग मशीन, 10 पैकेट एडल्ट डायपर्स, जरूरी दैनिक प्रसाधन की वस्तुएं प्रदान किये गए। दूसरे प्रोजेक्ट में सेवा भारती में अनाथ बच्चों के लिए त्योहारों के उपलक्ष में नए कपड़े प्रदान किए गए। दिव्य ज्योति के 25 बालिकाओं को दो-दो सीनेटरी नैपकिन, श्रवण-बाधित 35बच्चों को हियरिंग एड्स इनरव्हील क्लब, कोरबा के सौजन्य से डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन 326 श्रीमती रसिका बहादुर द्वारा वितरित किया गया। ई-लाइब्रेरी रामपुर कोरबा में मूक और दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों के लिए कंप्यूटर तथा ब्रेल पुस्तक ऑडियो पुस्तकें तथा श्रवण बाधित बच्चों के लिए सांकेतिक भाषा की किताबें बहरे बच्चों के लिए इनरव्हील क्लब कोरबा द्वारा उपलब्ध कराया गया।

 

रोटेरियन प्रदीप क्षेत्रपाल विज्ञान अवलोकन कक्ष का उद्घाटन
दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय के बच्चों में विज्ञान में रुचि विकसित हो, उसके लिए रोटेरियन प्रदीप क्षेत्रपाल विज्ञान अवलोकन कक्ष का निर्माण किया गया। इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन 326 रसिका द्वारा किया गया। इनरव्हील क्लब कोरबा की अध्यक्षा वसंता मनोहर की टीम और उनके सदस्यों को जो भी जिम्मेदारी मिली, उसका दायितव सब ने सहर्ष निभाया और इसके लिएसभी इनरव्हील सदस्य बधाई के पात्र है। हमारी एडिटर पूजा अग्रवाल के सहयोग से सखी बुलेटिन के विमोचन रसिका द्वारा किया गया। सभी सदस्यों के सहयोग से ही इंटरनेशनल इनरव्हील कोरबा अपनी एक नई पहचान बनाई है।

डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन 326 रसिका के आधिकारिक यात्रा में विशेष रूप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन साकेत बुधिया, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन पारस जैन और रोटेरियन सतनाम मल्होत्रा उपस्थित थे। अध्यक्ष वसंता मनोहर, सचिव साक्षी क्षेत्रपाल आईएसओ बॉबी धंजल, कोषाध्यक्ष रीता क्षेत्रपाल, संपादक पूजा अग्रवाल तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष मोहिन्दर कौर, ज्योति अरोड़ा, मनदीप भाटिया, उषा शर्मा, सदस्य मीनू गुलाटी, बलजीत कौर, नीता दुआ, कुलदीप कौर, चरण जीत कौर, प्रबजीत कौर, तरण जीत कौर एवं संगीता गुरु गोस्वामी, डेजी बिंद्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *