उदलकछार व नागपुर रोड स्टेशन में 8 अक्टूबर से 2 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की सुविधा 


बिलासपुर(thevalleygraph.com)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में 2 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 18755/18756 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस शामिल है |
विवरण इस प्रकार है
⏩ गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस का दिनांक 08 अक्टूबर 2023 से उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.05 बजे रवाना होगी तथा नागपुर रोड स्टेशन 04.16 बजे पहुंचेगी एवं 04.18 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस, नागपुर रोड स्टेशन 00.11 बजे पहुंचेगी एवं 00.13 बजे रवाना होगी तथा उदलकछार स्टेशन 00.24 बजे पहुंचेगी एवं 00.26 बजे रवाना होगी |
⏩ गाड़ी संख्या 18755/18756 शहडोल-अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस का दिनांक 08 अक्टूबर 2023 से उदलकछार एवं नागपुर रोड स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस, उदलकछार स्टेशन 16.51 बजे पहुंचेगी एवं 16.53 बजे रवाना होगी तथा नागपुर रोड स्टेशन 17.04 बजे पहुंचेगी एवं 17.06 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस, नागपुर रोड स्टेशन 10.31 बजे पहुंचेगी एवं 10.33 बजे रवाना होगी तथा उदलकछार स्टेशन 10.44 बजे पहुंचेगी एवं 10.46 बजे रवाना होगी |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *