व्यापमं ने रद्द की सहकारी बैंकों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा


आदर्श चुनाव आचार संहिता घोषित होने के मद्देनजर फिलहाल टाली गई, निर्वाचन आयोग से मांगी गई है अनुमति, इसके बाद तय की जाएगी नई तिथि.

कोरबा(thevalleygraph.com)। चार दिन बाद, यानि रविवार 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाली व्यावसायिक परीक्षा मंडल की उस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, जिसके माध्यम से सहकारी बैंकों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी थी। विधानसभा चुनाव- 2023 के कार्यक्रम जारी होने के साथ ही छत्तीसगढ़ में लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग से नियमानुसार अनुमति मांगी गई है।

प्रक्रिया के तहत आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होने के बाद ही अब परीक्षा की नई तिथियों का निर्णय कर सूचना जारी किया जाएगा।
इस प्रक्रिया के तहत रविवार को व्यापमं के माध्यम से सहायक प्रबंधक (फील्ड आॅफिसर), कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक, समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग), कनिष्ठ प्रबंधक – ( 2 ), कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ, मुख्य लेखापाल), उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक भर्ती परीक्षा 2023 (उइअर23) के स्थगित करने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के नियंत्रक ने 11 अक्टूबर को निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक), नवा रायपुर (छग) के को जारी पत्र क्रमांक छ.ग. / मुख्यालय / अटल नगर / क्रमांक / 1778 / 14 अगस्त 2023 एवं पत्र क्र. / 1992 / 05.09.2023 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर को दो पालियों में किया जाना था। राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता घोषित होने के फलस्वरूप छ.ग. व्यापम द्वारा इस परीक्षा के आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग से सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के माध्यम से अनुमति मांगी गई है। अनुमति प्राप्त होने की स्थिति में व्यापम द्वारा इस परीक्षा के आयोजन की तिथि पुन: घोषित की जाएगी। अत: यह भर्ती परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित की जा रही है। विज्ञप्ति के माध्यम से परीक्षार्थियों के हित में यह सूचना जारी कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *