रायपुर(theValleygraph.com)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भोरमदेव दर्शन यात्रा के दौरान शिव-भक्त कावड़ियों और श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। CM श्री साय की स्नेहवर्षा से उत्साहित कांवड़ यात्रियों ने बोल-बम के घोष से मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।
सावन का ये महीना भोले बाबा और उनके भक्तों का है। महादेव, नीलकंठ और भगवान मृत्युंजय ने सावन के महीने में ही विष को अपने कंठ में उतारकर संपूर्ण सृष्टि की रक्षा की थी इसलिए इस माह में शिव उपासना से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस विष के ज्वाला को शांत करने के लिए देवी-देवताओं ने उन्हें जल अर्पण किया था इसलिए शिव पूजा में जल का विशेष महत्व माना है। सावन में शिवजी की आराधना का विशेष महत्व है। शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है और बम भोले के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है। सावन माह के विशेष दिनों में भगवान शिव का विविध रूपों में श्रृंगार किया जा रहा है। इन दिनों श्रद्धालु व्रत व उपवास रख शिव आराधना में लीन हैं। साथ ही कावड़ यात्रा का दौर अनवरत जारी है।