चैतमा पुलिस सहायता केंद्र थाना पाली के अंतर्गत की गई धारा 25,27 arms act के तहत कार्रवाई।
कोरबा(theValleygraph.com)। पर्व की खुशियों के बीच पब्लिक प्लेस में उस वक्त आने जाने वाले आम लोगों में हड़कंप सा मच गया, जब एक आदमी हाथ में फरसा लिए बेवजह लोगों को डराते-धमकाते घूमता दिखा। खबर मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और गवाहों की मौजूदगी में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस सहायता केंद्र चैतमा ने धारा 25,27 arms act के तहत कार्रवाई की है।
पाली पुलिस थाना अंतर्गत यह मामला रविवार को चैतमा में सामने आया। पुलिस ने इस मामले में लक्ष्मीप्रसाद कश्यप पिता देवीप्रसाद कश्यप उम्र 38 वर्ष सकिन साजाबहरी कोदवारीपारा चौकी चैतमा थाना पाली जिला कोरबा से एक नग लोहे का फरसा जब्त किया है। पेट्रोलिंग के दौरान सहायक उप निरीक्षक चंद्रपाल खंडे अपने स्टाफ आरक्षक भरत यादव व मनोज मारकंडे के टाउन की निगरानी कर रहे थे। तभी मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम साजा बाहरी कोदवारी पारा में एक व्यक्ति लोहे का धारदार हथियार फरसा लेकर लहराकर आम जगह पर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलने पर यह जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरबा जितेंद्र शुक्ला (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे ) को अवगत कराया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज ठाकुर (रापुसे) के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी पाली अभिनव कांत सिंह की अगवाई में चौकी प्रभारी चैतमा सुरेश जोगी के निर्देशन में टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की। आरोपी को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम लक्ष्मीप्रसाद कश्यप पिता देवीप्रसाद कश्यप उम्र 38 वर्ष निवासी साजाबहरी का रहने वाला बताया। उसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार हथियार नुमा फरसा समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।