Video: कोरबा प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, रामपुर से फूल सिंह राठिया व पाली तानाखार प्रत्याशी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किए।इस अवसर पर कुमारी सैलजा, स्पीकर डॉ चरणदास महंत व सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने मौजूदगी दर्ज कराई।
कोरबा(theValleygraph.com)। तैयारी चल रही है और अनुमान यही है कि इस बार हम ज्यादा सीटें जीतेंगे। पिछली बार जो कमी रह गई थी, इस बार उसे भी पूरा कर छत्तीसगढ़ की सभी सीट पर विजयश्री हासिल करेंगे। हमारी कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में काम किया है और इसे लोगों ने देखा है। सभी सीटों पर मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। कहीं कोई अंदरूनी कलह जैसी बात नहीं। कांग्रेस पार्टी में सबकी अपनी जगह होती है पर सबकी निष्ठा कांग्रेस और पार्टी नेतृत्व के प्रति समर्पित है। क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का हमेशा ख्याल रखा है। पहले भी मौके मिले, फिर मौके मिलेंगे और आगे भी अवसर बनते रहेंगे। जो नाराजगी है, उसे एक परिवार की तरह दूर कर लिया जाएगा और पार्टी जा हर सदस्य एक जुट होकर छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा।
यह बातें गुरुवार को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने हेलीपैड में कहीं। वे कोरबा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले के अवसर पर पहुंचीं हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत भी मौजूद रहीं। कोरबा विधानसभा सीट सेे कांग्रेस प्रत्याशी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नामांकन दाखिले को लेकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा कोरबा पहुंच चुंकी है। हेलीकाॅप्टर के माध्यम से वे एसईसीएल के हेलीपैड पर उतरी जहां कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मौके पर सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित रामपुर,कटघोरा और पाली तानाखार विधानसभा सीट के कांग्रेसी प्रत्याशी भी मौजूद है। नामांकन दाखिले के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ घंटाघर ओपन थियेटर के मैदान में जमी हुई है।