रेलवे ट्रैक पर जबरदस्त हादसा, ताश के पत्तों की तरह पटरियां छोड़कर जहां-तहां बिखर गए मालगाड़ी के डिब्बे, यात्री ट्रेनें भी प्रभावित


देखिए वीडियो, इधर कोरबा रेलवे स्टेशन से रात 8.10 बजे रवाना होगी लिंक एक्सप्रेस और शिवनाथ एक्सप्रेस की गई रद्द।

कोरबा(thevalleygraph.com)। मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर गुरुवार को एक जबरदस्त हादसा हुआ है। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि एक एमटी मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे ताश की पत्तियों की तरह पटरियों को छोड़कर जहां तहां बिखर गए। यह घटना अकलतरा से नैला स्तेशन के मध्य की है।

बिलासपुर से निकलकर मेन लाइन से अकलतरा पार कर नैला की ओर जाते वक्त हुई इस रेल दुर्घटना एक खाली मालगाड़ी के दर्जन भर डिब्बे बेपटरी हो गए। यह मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास इस मालगाड़ी के कई डिब्बों ने पटरी छोड़ दी। मुंबई हावड़ा मेन लाइन पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। एक मालगाड़ी के लगभग दर्जन भर डिब्बे पटरी से उतरकर इधर उधर बिखर गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी बिलासपुर से रायगढ़ की ओर जा रही थी। अकलतरा और नैला रेलवे स्टेशनों के बीच अकलतरा ईस्ट केबिन के पास इस मालगाड़ी के कई डिब्बों ने पटरी छोड़ दिए। इस हादसे के कारण इस रूट से गूजरने वाली कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे लाइनों में शुमार इस मार्ग पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने पर कई मालगाड़ियों का परिवहन कार्य भी बाधित हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *