आपराधिक पृष्ठभूमि के रज्जाक से जनता कांग्रेस ने किया किनारा, ऐन मौके पर नहीं दिया बी फॉर्म, पूरन को पार्टी का टिकट


कोरबा। जिले के कोरबा विधानसभा सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रज्जाक अली को बी फॉर्म नहीं दिया। दरअसल पूर्व में रज्जाक जिला बदर हो चुके हैं। कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है। इसे देखते हुए अंतिम समय में जनता कांग्रेस ने रज्ज़ाक अली को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के बाद बी फार्म नहीं दिया। पार्टी ने पूरनलाल साहू को कोरबा विधानसभा से अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है। जिन्होंने नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के दिन सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। जनता कांग्रेस ने कोरबा विधानसभा से पूरनलाल साहू को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।

रज्जाक अली की जिले के अलग अलग क्षेत्रों लंबी चौड़ी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। इसके कारण ही एक बार जिला दंडाधिकारी ने रज्जाक को जिला बदर भी कर दिया था। कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता रही है। किसी तरह तिकड़म बिठाकर रज्जाक ने जनता कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची में अपना नाम शामिल करवा लिया था। पार्टी ने पत्र जारी कर रज्जाक का नाम जरूर घोषित किया था।
लेकिन पार्टी के हाई कमान के नेताओं और कोर कमेटी के सदस्यों को जब इस बात की जानकारी लगी। तब उन्होंने इस बात का विरोध किया। रज्जाक अली के विवादित कार्यशैली और आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पार्टी ने अंतिम समय में अपने हाथ खींच लिए और रजक अली को पार्टी का टिकट नहीं दिया। रज्जाक से पार्टी ने किनारा कर लिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने रज्जाक को बी फॉर्म प्रदान नहीं किया। जिसके कारण वह जनता कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नहीं हैं। पार्टी ने पिछड़ा वर्ग के पूरनलाल साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो कि अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट पर कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। यह भी बता दे कि इसके पहले वह अपनी जमानत भी नहीं बचा पाया था, वोटो की संख्या चार अंकों तक भी नहीं पहुंचती। हर बार जमानत जप्त हो जाती है। कई तरह के अपराधों में भी इनका नाम जुड़ता रहा है। यही कारण है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने इन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी नहीं बनाया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *