Home कोरबा प्रचार कर रहे कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने लगाया भाजपा प्रत्याशी के...

प्रचार कर रहे कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने लगाया भाजपा प्रत्याशी के भाई पर हमला कराने का आरोप

168
0

Video देखिए, लक्ष्मणबन तालाब की घटना, पुलिस से की गई शिकायत।

कोरबा। पुराने शहर के वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मणबन तालाब में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। सोमवार की शाम को हुई इस घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए दो युवकों ने भाजपा प्रत्याशी के पार्षद भाई नरेंद्र देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की गई है।

घटना के शिकार हुए युवक प्रमोद श्रीवास और आनंद श्रीवास शिकायत लेकर सोमवार की शाम को कोतवाली थाना पहुंचे थे। उनका कहना है कि कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी की उपस्थिति में समाज की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें हम लोगों ने उनसे सवाल जवाब किया था। तब भी उन्हें देख लेने की धमकी दी थी गई।
सोमवार की शाम जब दोनो युवक चुनाव प्रचार में निकले, तब कुछ गुंडा प्रवृत्ति के लोग लक्ष्मणबन तालाब के पास मिल गए और हम उन पर हमला कर दिया। वे महिलाओं से भी अभद्रता कर रहे थे। युवकों के सिर और हाथ पैर में चोट आई है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के भाई नरेंद्र देवांगन ने हम पर कराया है। हमने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस मारपीट से घायल युवकों का बयान दर्ज कर रही है। दोनों युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here