विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत रामपुर और कोरबा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक प्रियतु मंडल (आईएएस), कटघोरा और पाली-तानाखार के लिए नियुक्त प्रेक्षक सीके जमातिया (आईएएस), व्यय आब्जर्वर ओएन हरिप्रसाद राव (आईआरएस) और पुलिस आब्जर्वर सी.वेंकटा सुब्बा रेड्डी (आईपीएस) द्वारा लगातार दौरे किए जा रहे हैं। वे मतदान प्रक्रिया पर सतत नजर बनाए रखते हुए केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार भी लगातार निरीक्षण कर रहे है।
कोरबा(theValleygraph.com)। शुक्रवार की सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया धीरे धीरे अपने अंजाम की ओर बढ़ रही है। इस बीच सुबह 11 बजे तक की स्थिति भी जारी कर दी गई है। जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन घंटों में कुल 19.87 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। अब तक की स्थिति में इसमें सबसे ज्यादा रामपुर विधानसभा में 21.98 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसके अलावा कोरबा शहर विधानसभा में 17.54 कटघोरा में 20.99 और पाली ताना खार में अब तक 19.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कोरबा जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा लगातार दौरे किए जा रहे हैं और वे मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार भी लगातार निरीक्षण कर रहे है
इससे पहले की रिपोर्ट में सुबह 8 बजे से सुबह 9 बजे के बीच जिले में कुल 6.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इससे स्पष्ट है कि मतदाताओं में काफी उत्साह है और वे स्वस्फूर्त मतदान के लिए घरों से निकालकर पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं। याअ स्थिति स्पष्ट करती है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव की शुक्रवार की वोटिंग काफी तेज रफ्तार से अपनी पूर्णता की ओर बढ़ रही है।