Home कोरबा जनता के बीच पहुंचे तानाखार विधायक मोहितराम ने हितग्राहियों को प्रदान किए...

जनता के बीच पहुंचे तानाखार विधायक मोहितराम ने हितग्राहियों को प्रदान किए सीएम स्वेच्छा अनुदान के चेक

215
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार को पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान विभिन्न ग्रामों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के चेक हितग्राही ग्रामीणों में वितरित किए। नगर पंचायत पाली के रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान के चेक तहसीलदार की उपस्थिति में विधायक श्री केरकेट्टा ने उन्हें अपने हाथों से प्रदान किया। सहायता राशि का चेक पाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की और अपने लोकप्रिय विधायक मोहिराम केरकेट्टा को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष मान बन्टू चंद्रा, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल, जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह, प्रवीण सिंह जनपद सदस्य दिलीप कंवर कयूम विधायक प्रतिनिधि गरुण सिंह प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, रघु महराज, जशवंत लकरा, तहसीलदार एवं क्षेत्र के कार्यकर्ता गण भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here