ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रही थी मैडम, गली नंबर 3 में बैठे थे 3 बदमाश, कंधे पर लटका पर्स लूटकर उड़न छू…एक गिरफ्तार


Video:- थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया लूट के आरोपी को गिरफ्तार, धारा 392,34 भादवि के तहत कार्यवाही। एक आरोपी बिसु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा पकड़ा गया।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। पिछले माह 22 नवंबर को प्रार्थिया श्रीमती अलका गुप्ता पति चन्द्र प्रकाश गुप्ता उम्र 47 वर्ष निवासी आर. के. बुट हाउस गली नंबर 3 थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर थाना उपस्थित आकरं रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसी शाम लगभग 5 बजे कश्यप कॉलोनी से ट्यूशन पढाकर वापस अपने घर पैदल तेलीपारा जा रही थी। तभी गली नंबर 03 के पास एक्टिवा वाहन में बैठे 03 लोग आये और उसमे ंसे एक व्यक्ति प्रार्थिया के कंधे में टांगे पर्स को छीन कर ले गयंे। पर्स में ओप्पो कंपनी का मोबाईल, चश्मा और 9000 रूपये था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपियो को तत्तकाल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री राजेन्द्र जायसवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियो की पता तलाश की जा रही थी। विवेचना दौरान मुखबिर सूचना पर आरोपी बिसु श्रीवास पिता राजकुमार श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर को चांडीडीह सब्जी बाजार में घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी द्वारा बताया गया कि वह अपने साथियो विशाल एवं ओम उडिया के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी द्वारा बताया गया कि लूट की रकम में से 2000 रूपये उसे हिस्सा में मिला था। जिसमें से उसके द्वारा 1000 रूपये को खर्च करना बताया, आरोपी के कब्जे से 1000 रूपये बरामद किया गया। प्रकरण के अन्य 02 आरोपियो विशाल एवं ओम उडिया की पता तलाश जारी है।

विशेष योगदान

निरीक्षक उत्तम साहू, सहायक उप निरीक्षक भानू पात्रे, सहायक उप निरीक्षक विजय राठौर, आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, प्रेम सूर्यवंशी, समर बहादुर सिंह, रंजीत खांडे, रंजीत खरे, रत्नाकर सिंह


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *