Home कोरबा श्रीफल भेंट कर नवधा समिति ने किया वैष्णव को सम्मानित

श्रीफल भेंट कर नवधा समिति ने किया वैष्णव को सम्मानित

196
0

Video:- महाराणा प्रताप नगर में हो रहा भव्य आयोजन 

कोरबा(theValleygraph.com)। क्षेत्र की मंगलकामना, जीवन में मर्यादा और संस्कारों के समावेश के उद्देश्य से इन दिनों अनेक स्थानों में शहर के लोग श्री रामचरित मानस अखंड नवधा रामायण के रसपान का आनंद ले रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 24 महाराणा प्रताप नगर अटल आवास में नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। भक्ति भाव से आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम के तृतीय दिवस भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व पूर्व पार्षद दिनेश कुमार वैष्णव भी कथा श्रवण करने पहुंचे थे। इस अवसर पर नवधा रामायण समिति द्वारा श्रीफल भेंटकर श्री वैष्णव को सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए नवधा समिति का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने इस आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। श्री वैष्णव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि रामायण के सरल से भाव को समझ लें तो जीवन की समस्त कठिनाइयों पर नियंत्रण प्राप्त किया जा सकता है। हवन, सहस्त्रधारा, ब्राम्हण भोज के साथ 24 दिसंबर को इस धार्मिक आयोजन का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here