कितने खूबसूरत हैं पृथ्वी, बृहस्पति और शनि के चांद, टेलिस्कोप में मिला दीदार


राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर संत गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरुद में व्याख्यान एवं शाम में स्टार गेजिंग का आयोजन हुआ।
रायपुर(theValleygraph.com)। दिन के सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. निधि देवांगन सहायक प्राध्यापक गणित (शासकीय महाविद्यालय धरसीवा) ने दैनिक जीवन में गणित विषय पर रोचक व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें उन्होंने आम जीवन और प्रकृति के विभिन्न जैविक इकाइयों में गणित की उपस्थिति को बेहद रोचक तरीक़े से प्रस्तुत किया।


इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र, प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के साथ साथ कुरुद के विभिन्न स्कूलों के छात्र अपने पालकों के साथ शामिल हुए।
केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, स्वामि आत्मानंद विद्यालय, सेंट औँस इंग्लिश मीडियम स्कूल बंजारी, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एवं कलिराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल के छात्र अपने पालकों के साथ टेलिस्कोप से अंतरिक्ष में विभिन्न भौगोलिक संरचनाओं को देखा। भौतिक शास्त्र के विभागाध्यक्ष के आर साहू एवं मोरध्वज ठाकुर के नेतृत्व में टेलिस्कोप से चाँद , ज्यूपिटर, ज्यूपिटर के चाँद एवं शनि ग्रह को दिखाया गया। छात्रों और पालकों ने उत्सुकता से अंतरिक्ष के इन संरचनाओं को निहारा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *