विद्यार्थी जीवन सीखने व भविष्य संवारने का सबसे अच्छा वक्त: मधु एस


स्वामी आत्मानंद स्कूल जमनीपाली में वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वामी आत्मानंद स्कूल जमनीपाली में बुधवार को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख मधु एस मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभग स्वागत गीत और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियों से हुआ। विद्यालय परिवार द्वारा उत्साह और एकता की भावना से वार्षिक समारोह मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन व माता सरस्वती की वंदना की गई। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कार वितरण किए गए। प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के प्रदर्शन को अतिथियों ने सराहना की। वरिष्ठ छात्रों ने अपने नृत्य के माध्यम से देश की विभिन्न संस्कृतियों का प्रदर्शन कर देशभक्ति का संदेश दिया।

भक्ति नृत्यों ने कार्यक्रम में आध्यात्मिकता का रंग भरा। नन्हें बालकों की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। छात्रों को पूरे वर्ष आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पुरस्कार प्राप्त हुए। प्राचार्य अभिमन्यु साहू ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अगले सत्र में विद्यालय के विकास की योजनाएं भी प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि मधु एस ने छात्रों से कड़ी मेहनत करने और अपने माता-पिता की आज्ञा मानने को कहा। उन्होंने कहा कि स्कूली जीवन सीखने और भविष्य संवारने का सबसे अच्छा मंच है। उन्होंने समूह व एकल प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अरपा हाउस को हाउस शील्ड भी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिरीन हुसैन व श्रीमती कृतिका तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापिका श्रीमती आरबी डायमंड द्वारा प्रस्तुत किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *