December 8, 2023

अब सिर्फ 3 दिन शेष, कमला नेहरू कॉलेज में उपलब्ध इन मनचाहे विषयों में समय रहते दाखिला प्राप्त करें स्टूडेंट

1 min read

कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में किया जा रहा युवाओं की पसंद और करियर के लिए उपयोगी विषयों में स्नातक वी पीजी के अनगिनत पाठ्यक्रमों का संचालन। अटल विश्वविद्यालय से पंजीयन व कॉलेज दाखिला प्राप्त करने 14 अगस्त तक वक्त।

कोरबा(thevalleygraph.com)। वैसे तो महाविद्यालयों शिक्षा सत्र 2023-24 के अध्यापन कार्य शुरू हो चुके हैं। पर प्रवेश प्राप्त करने से वंचित छात्र छात्राओं के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ने पंजीयन पोर्टल ओपन कर दिया है। इस आखिरी मौके का लाभ उठाकर छूटे हुए विद्यार्थी यथाशीघ्र कमला नेहरू महाविद्यालय में एडमिशन प्राप्त करें। अटल विश्वविद्यालय में पंजीयन और कॉलेज में दाखिला प्राप्त करने के लिए केवल 14 अगस्त तक का वक्त दिया गया है। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि नैक मूल्यांकित और बी ग्रेडिंग प्राप्त जिले की प्रथम उच्च शिक्षण संस्था कमला नेहरू महाविद्यालय में विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य व अपने गोल को हासिल करने वह हर सुविधा, संसाधन और वातावरण मौजूद है, जो एक विद्यार्थी के लिए आवश्यक होता है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर से संबद्ध इस महाविद्यालय में उपलब्ध विषय-संकाय की बात करें तो यहां स्नातक पाठ्यक्रम के कोर विषयों में बीए भाग 1, बीकॉम भाग – 1, बीसीए- भाग – 1, बीएससी गणित – भाग -1, बीएससी जीव विज्ञान भाग – 1, पीजीडीबीएम, बीलिबी (बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस), पीजीडीसीए, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एम.ए. अंग्रेजी, एमए हिंदी, एमए भूगोल, एमए अर्थशास्त्र, एमएससी गणित, एमएससी रसायन शास्त्र, एमएससी कंप्यूटर विज्ञान , एमकॉम में सीटें अब भी उपलब्ध हैं। स्नातक वी स्नातकोत्तर के इन विषयों के अलावा युवाओं के लिए रोजगार के त्वरित अवसर उपलब्ध कराने वाले बीलिब, सीएस, आईटी, पीजीडीबीएम और एमए एजुकेशन जैसे प्रोफेशनल विषय भी शामिल हैं। प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने जिले के छात्र छात्राओं को बिना वक्त गंवाए महाविद्यालय में आकर प्रवेश प्राप्त करने और अपनी कक्षाओं में शामिल होकर पढ़ाई प्रारंभ करने की अपील की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.