December 8, 2023

AiLRSA के बैनर तले सन “1973” के ऐतिहासिक आंदोलन की स्वर्ण जयंती उत्सव मनाएगा रेलवे रनिंग स्टाफ

1 min read

सीमित कार्य घण्टे, व्यवस्थित कार्यपद्धति, समान वेतन व भत्तों के लिए हुए AILRSA के ऐतिहासिक आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले सभी संग्रामी और योद्धा साथियों का 13 अगस्त को होने जा रहे स्वर्ण जयंती समारोह में शत-शत अभिनंदन किया गया है।

कोरबा(thevalleygraph.com। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के सभी शाखा अध्यक्ष व सचिव समेत पदाधिकारियों के लिए एक विशेष सूचना जारी की गई है। इसमें AILRSA बिलासपुर की ओर से बताया गया है कि सन 1973 के ऐतिहासिक आंदोलन की स्वर्णजयंती मनाई जाएगी। यह स्वर्ण जयंती समारोह 13 अगस्त 2023 को मण्डल स्तर पर सामुदायिक भवन, हेमुनागर बिलासपुर में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम के आयोजन वी उसकी रूपरेखा को लेकर मण्डल की सभी शाखाओं पर एक गेट मीटिंग भी रखी गई थी। जिसमें सभी रनिंग स्टाफ को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) की 1973 ऐतिहासिक सफल हड़ताल के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बिलासपुर के इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसे सफल करने का आह्वान करना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.