कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से इस राज्यस्तरीय वार्षिक आमसभा में संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिरीन लाखे और सचिव गोपाल शर्मा ने हिस्सा लिया।
कोरबा(theValleygraph.com)। बीते दिनों प्रदेश की राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने भी मौजूदगी दर्ज कराई। इस दौरान बैडमिंटन की विभिन्न प्रतियोगिताओं की आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार मंथन कर जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान बताया गया कि स्टेट टूर्नामेंट कराने वाली जिला इकाइयों को राज्य संघ की ओर से 96 हजार की मदद प्रदान की जाएगी।
इस राज्यस्तरीय वार्षिक आमसभा में कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिरीन लाखे और सचिव गोपाल शर्मा ने हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग दीक्षित ने बताया कि बैठक में राज्य स्पर्धा के अलावा रायपुर में 17 से 20 जुलाई तक अखिल भारतीय अंतरसंस्थान बैडमिंटन स्पर्धा के आयोजन पर चर्चा की गई। इसके बाद रायपुर में ही 12 से 17 नवंबर तक सीएम ट्रॉफी इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है। इस बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन की तीन प्रतियोगिताएं रायपुर जिला संघ को दी गई हैं। सब जूनियर 15 व 17 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग की स्पर्धा 19 से 23 अगस्त तक प्रस्तावित है। मिनी जूनियर 11 व 13 वर्षीय आयु वर्ग की राज्य स्पर्धा 15 से 19 अक्टूबर तक आयोजित होगी। इसके अलावा जांजगीर-चांपा में 30 जून से 4 जुलाई तक सीनियर राज्य बैडमिंटन व महासमुंद में जूनियर 19 वर्षीय राज्य बैडमिंटन 26 से 30 सितंबर तक होगी। दंतेवाड़ा में द्वितीय राज्य सीनियर बैडमिंटन 19 से 23 नवंबर और रायगढ़ में वेटरन वर्ग की स्पर्धा अगले साल 10 से 15 फरवरी को आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने जिला इकाइयों को मिल सकेगी मदद
वार्षिक आमसभा में कोरबा समेत सभी जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी रही। उन्हें बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन संघ ने राज्य स्तरीय बैडमिंटन का आयोजन करने वाली सभी जिला इकाइयों को 96 हजार की मदद प्रदान की जाएगी। इसमें 30 डिब्बे शटल कॉक और 30 हजार रुपए की मदद देने का निर्णय लिया गया है। राज्य संघ के सचिव संजय मिश्रा ने इसकी घोषणा की। एक डिब्बा शटल-कॉक लगभग 2200 रुपए की होती है, इस तरह से 66 हजार रुपए की मदद मिल जाएगी। इस निर्णय का फायदा 24 से 28 जून तक सूरजपुर में होने वाली जूनियर राज्य बैडमिंटन स्पर्धा के आयोजकों को मिल सकेगा।
रायपुर में प्रशिक्षकों का वर्कशॉप, कोरबा में हुई थी रैफरशिप की परीक्षा
आमसभा में बताया गया कि कोरबा में रैफरशिप की परीक्षा व ग्रेड-1 टेक्निकल परीक्षा रायपुर में हुई। राजधानी में ही देश भर के राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों के वर्कशॉप का आयोजन ऑल इंडिया बैडमिंटन फेडरेशन द्वारा कराया गया। इस बैठक में कोरबा जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिरीन लाखे और सचिव गोपाल शर्मा ने भाग लिया। यह बैठक 7 अप्रेल को रायपुर में आयोजित की गई थी।