लोकल लीडर की वकालत, अधिवक्ता दिलीप मिरी ने खरीदा नामांकन, कहा- जल जंगल जमीन, प्रदूषण और रोजगार के मुद्दे पर जोहर छग से उतरेंगे मैदान में


कोरबा(thevalleygraph.com)। लोकसभा क्षेत्र कोरबा में स्थानीय नेतृत्व की वकालत करते हुए अधिवक्ता और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के संयोजक दिलीप मिरी ने नामांकन खरीदा है। उन्होंने कहा कि जल जंगल जमीन, हसदेव अरण्य, रोजगार और पुनर्वास जैसे मुद्दों पर वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने उम्मीद की है कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से मैदान में मोर्चा संभालेंगे और जल्द ही सारी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत नामांकन दाखिल करेंगे।

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत नामांकन फार्म लेने की प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ हो गई है। नामांकन खरीदने के बाद दिलीप मिरी ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सदस्य हैं और बीते एक वर्ष से जिले के लोगों को कानूनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। कलेक्टर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की बात पर श्री मिरी ने कहा कि उनके अधिवक्ता साथी उनके साथ हैं। उन्होंने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष से भी मार्गदर्शन लिया है। उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि अधिवक्ता संघ उनके साथ है और किसी भी प्रकार से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। श्री मिरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो ऐसी कोई बात नहीं थी, पर लोकसभा में ऐसा क्या हुआ जो इस प्रकार का कानूनी दांवपेंच कर फंसाने की कोशिश की जा रही है। शायद बाहर से आए लोगों को हार का डर सता रहा है कि वे स्थानीय की वकालत करने वाले छत्तीसगढ़िया से हार न जाएं। मैं अपनी लीगल टीम के माध्यम से नोटिस का विधिवत जवाब दूंगा। मिरी ने बताया कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी पिछले साल 21 अक्टूबर 2023 को लॉच हुई। तब तैयारी नहीं थी, इसलिए विधानसभा नहीं लड़ पाए। पर अब आगामी दिनों में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और छत्तिसगढ़िया भाइयों को हर क्षेत्र में स्थापित करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *