मानव सेवा और जन जागरूकता ही भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियों का उद्देश्य है। इसी राह पर चलते हुए इन दिनों भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम की रेंजर्स डोर टू डोर जाकर जन संपर्क कर रही है। मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को अपने अमूल्य मतों का योगदान देकर अच्छे कल के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया जा रहा है।
कोरबा(theValleygraph.com)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (Bharat Scouts and Guides) जिला कोरबा द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने अभियान चलाया जा रहा है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की रानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम की रेंजर्स ने कोरबा शहर की काशीनगर बस्ती में डोर- टू- डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। डीओसी (गाइड) एवं रेंजर लीडर उत्तरा मानिकपुरी के नेतृत्व में रेंजर मधु कश्यप, सुहाना महंत, वर्षा, गीतिका ने बस्ती के 50 से ज्यादा घरों में दस्तक दी। रेंजर्स ने प्रत्येक घरों से मतदाताओं की जानकारी ली और उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाताओं का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि 7 मई को देश के लोकतंत्र का पर्व है और सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए आपने बूथ तक पहुंचना है। इसके अलावा रेंजर्स द्वारा अन्य माध्यमों से भी मतदान के प्रति जागरूकता लाने का कार्य किया जा रहा है।