परीक्षा में बच्चों की चिंता, भावी शिक्षकों से पूछा – बाल अपराधी कौन हैं…उनकी शिक्षा जरुरतें और बाल अपराध के निवारण में स्कूलों की भूमिका क्या है?


बाल्यावस्था क्या है, संस्कृति और समाज किस प्रकार से बाल्यावस्था और युवावस्था के अनुभवों को आकार दे सकते हैं? ऐसे कौन से तत्व हैं, जो बच्चों के विकास में बाधा डालते हैं? शिक्षक और पालक किस प्रकार बच्चों को उनकी कठिनाइयों से निपटने के लिए परामर्शदाता का कार्य करते हैं? बाल अपराधी कौन होते हैं? ऐसे बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताएं क्या हैं और बाल अपराध के निराकरण में विद्यालय के कार्य क्या हो सकते हैं? ऐसे ही अनेक सवाल मंगलवार को आयोजित बीएड प्रथम वर्ष के पहले पर्चे में दिखाई दिए, जिसमें बच्चों और उनके कोमल मन, कच्चे उम्र को स्वस्थ और मजबूत बनाने की कसक साफ देखी जा सकती है। क्योंकि आज अगर ये बीएड विद्यार्थी सीख गए, तो कल एक शिक्षक की भूमिका वे कुशलता से निभा सकेंगे।

कोरबा(thevalleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर अंतर्गत कॉलेज की परीक्षाएं जारी हैं। मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक की पाली में बीएड प्रथम वर्ष, एमए अंतिम में अंग्रेजी साहित्य और बीए द्वितीय वर्ष के हिंदी साहित्य का पर्चा भरा गया। खासकर बीएड (bachelor of education) के पहले पर्चे में बचपन और बड़ा होना, के विषय पर ली गई परीक्षा में बच्चों के मनोभाव, किशोरावस्था में बढ़ती आयु के साथ की दिक्कतें और बाल अपराध पर फोकस अनेक महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनका हल उन्हें विद्यालय में मिलने की उम्मीद की जाती है। इसी तरह एमए अंतिम में अंग्रेजी साहित्य के तीसरे पर्चे में विद्यार्थियों से अमेरिकी लोकतंत्र से संबंधित अनेक अहम साहित्य पर फोकस सवाल पूछे गए थे। जिसमें अब्राहम लिंकन (abraham lincoln) से संबंधित ऐतिहासिक साहित्य और कविताओं के काव्य पर सुंदर संग्रह से जुड़ी बातों पर काफी रोचक सवाल किए गए थे। केंद्राध्यक्ष व केएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में बच्चे परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय की गाइडलाइन के अनुसार उनकी सेहत, जरुरत और जरुरी सुविधाओं का हर संभव इंतजाम किया जा रहा है।

क्या कहते हैं परीक्षार्थी

पहले पेपर में रोचक सवालों को देख काफी उत्साहित रही: शबीना महतो
हसदेव एजुकेशन आमापाली तिलकेजा की बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा शबीना महतो ने बताया कि उसका पहला पर्चा अच्छा बना है। सवालों को देखकर उसे काफी उत्साहित महसूस हुआ और उसने उम्मीद जताई है कि आगाज अच्छा हुआ है, तो आगे की परीक्षाओं में भी उम्दा प्रदर्शन कर सकेंगी।


बतौर शिक्षक भविष्य में ढूंढना होगा इन्हीं सवालों का जवाब: आकाश साहू
कमला नेहरु महाविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी आकाश साहू ने भी कहा कि उसका पहला पेपर अच्छा बना है। ज्यादातर सवालों में बाल्यावस्था, किशोर और युवावस्था की बेहतरी से संबंधित विषय पर फोकस किया गया था और बतौर शिक्षक भविष्य में इन्हीं सवालों का जवाब उन्हें ढूंढना होगा।

इन्हीं प्रश्नों में मिल सकेंगे भविष्य के सवालों का जवाब: कुलदीप पटेल
हसदेव एजुकेशन आमापाली तिलकेजा में बीएड प्रथम वर्ष के छात्र कुलदीप पटेल ने बताया कि उन्होंने जैसा सोचा था, पेपर में वैसे ही प्रश्न हल करने के लिए मिले। इसलिए पहला पर्चा काफी अच्छा रहा और उन्हें काफी प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रश्नों में ही भविष्य के जवाब छुपे हैं।

जो मेरा असाइनमेंट टॉपिक था, वही सवाल मिले: सना फिरदौस
कमला नेहरु कॉलेज में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा सना फिरदौस ने बताया कि उन्होंने जैसा सोचा था, उनकी तैयारी के अनुरुप ही पहले पेपर के सवाल रहे, जिन्हें हल करना काफी रोचक था। सना ने कहा कि खासकर उनका जो असाइनमेंट टॉपिक था, उसे से जुड़े सवाल देखकर परीक्षा हॉल में उत्साहित सी हो गई, जो जो पढ़ा वही आया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *