देशी भट्टी के पास देशी कट्टा लिए अवैध हथियार के खरीदार की तलाश करते पकड़ा गया पुरानी बस्ती का युवक


सजग कोरबा के तहत कोतवाली को मिली सफलता

पुलिस को खबर मिली कि एक संदिग्ध युवक देशी शराब भट्टी के आस पास मंडरा रहा है। टिप में यह बात भी शामिल थी कि उसके पास देशी कट्टा भी है, जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश में है। इस इंटेल के मिलते ही अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। इस ज्वाइंट एक्शन में घेराबंदी कर पुरानी बस्ती में रहने वाले एक युवक को अवैध हथियार समेत धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 1 नग देशी कट्टा जब्त किया गया है। पकड़ा गया आरोपी विशाल साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 28 साल है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर कोरबा जिला में अवैध कारोबारियों, शातिर निगरानी, गुण्डा बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता का पालन किए जाने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारी को अलर्ट रहने और कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में सोमवार 15 अप्रैल 2024 को नगर निरीक्षक कोतवाली मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति राताखार देशी शराब भट्टी के पास अवैध रूप से देसी कट्टा लेकर बेचने के फिराक से घूम रहा है। इस सूचना पर हमराह स्टाफ तथा साइबर टीम के द्वारा तत्काल टीम गठित की गई। ज्वाइंट टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को देशी शराब भट्टी राताखार चौक के पास पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 1 नग देशी कट्टा मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल साहू बताया जो पुरानी बस्ती कोरबा का रहने वाला है। अवैध रूप से देशी कट्टा रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात पर उसने किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाए जाने पर विधि अनुरूप गिरफ्तार कर आर्म्स एक्टर के तहत कार्यवाही की गई और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक दर्री तथा नगर कोतवाल निरीक्षक मोतीलाल पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरी टंकेश्वर यादव, अजय सोनवानी,आरक्षक चंद्र कांत गुप्ता, अरुण तिर्की, सुशील यादव, रितेश शर्मा की विशेष सराहनीय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *