CISF के जवानों ने सिखाई आगजनी से बचने की विधियां, अग्निशमन के एक्शन पर किया प्रदर्शन


CISF के जवानों ने केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनटीपीसी में किया अग्निशमन प्रदर्शन।

खासकर गर्मी के मौसम में जब सूरज की किरणें चुभती हैं और दोपहर का तापमान चरम पर पहुंच जाता है, ऐसी दशा में आग लगने का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। इस दशा के लिए सतर्क रहने के साथ ऐसी जगहों पर सावधानी और बचाव के इंतजाम भी लाजमी हो जाते हैं, जहां आगजनी की संभावनाएं अधिक हो सकती हैं। खासकर आज पर काबू पाने के उपाय और अग्निशमन उपकरणों की व्यवस्था के साथ उनके इस्तेमाल की विधि का ज्ञान अमूल्य जान बचा सकते हैं। यही फोकस करते हुए CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की ओर से एक पहल की गई। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 NTPC में अग्निशमन की विधियां और उपकरणों के उपाय का प्रदर्शन कर आगजनी से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। सीआईएसएफ की दर्री इकाई द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में अग्नि से बचाव के उपाय का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया। सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एपी सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को विस्तार से बताया कि आग लगने पर किन उपायों से हम स्वयं का और दूसरों का जीवन बचा सकते हैं। सीआईएसएफ के कमल सूर्यवंशी हेड कांस्टेबल, योगेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल तथा बीके विश्वकर्मा कांस्टेबल ने प्रत्यक्ष प्रदर्शन द्वारा अग्निशमन को दिखाया इस अवसर पर प्राचार्य एसके साहू ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। प्रभारी शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन सीसीए इंचार्ज आरके देवांगन ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *