हाथ में चाकू लिए सुबह 5 बजे निकल पड़े दो बदमाश, मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में फैला रहे थे डर, इमलीभाठा-बंधवापारा से चाकू-छुरी के दो शौकीन गिरफ्तार


अवैध हथियार लेकर घूमने वालों पर पुलिस का प्रहार, महज 19 साल के हैं पकड़े गए दोनों युवक

सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की सेहत उस वक्त खराब होने लगी, जब रास्ते में खड़े दो युवक हाथ में चाकू लिए उन्हें भयभीत करने लगे। न जाने ये कैसा शौक है, जो नौजवानों को हथियारों की ओर आकर्षित करता है। अगर राह चलते विवाद या दो लोगों के बीच टकराव के चलते लात-घूंसों की बरसात हो जाए, तो भी मामला शांत किया जा सकता है। पर इनमें से एक की जेब में हथियार हो, तो इस माहौल में आक्रोश का सिर चढ़ जाना किसी की जान बेवजह चली जाने की बड़ी वजह भी बन सकता है। खासकर चुनावी सीजन में अवैध हथियारों के ऐसे ही शौकीनों पर लगाम कसने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह (IPS) के नेतृत्व में बिलासपुर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार एक्टिव मोड पर है और ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में सरकंडा पुलिस की चौकस टीम ने इमलीभाठा व बंधवापारा में रहने वाले चाकू-छुरी के दो शौकीनों को 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। दुर्भाग्य यह है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी महज 19 साल के हैं, जो पुलिस ही नहीं, समाज और देश के लिए भी चिंता और चिंतन का मुद्दा है कि आखिर इन नौजवानों के कदम किस दिशा में बढ़ रहे हैं

बिलासपुर(thevalleygraph.com)। कोनी पुलिस ने 2 प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे के चापड़नुमा चाकू एवं एक बटनदार चाकू जप्त किया गया। दोनों आरोपी 25, 27 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश। पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय मुकेश कश्यप पिता लक्ष्मीप्रसाद निवासी इमलीभाठा बंधवापारा थाना सरकंडा एवं 19 साल के ही मयंक शर्मा पिता रवि शर्मा निवासी इमलीभाठा पीपल चौक सरकंडा शामिल हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 18 अप्रैल को भोर में लगभग 5 बजे स्थानीय लोगों के माध्यम से एक सूचना मिली। सूचक ने बताया कि आईटीआई चौक कोनी के पास मॉर्निग वॉक करने निकले और मुख्य मार्ग में आने-जाने वाले लोगों को 2 युवक बटनदार चाकू एवं चापड़ नूमा चाकू से डरा धमका रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोनी पुलिस की पैट्रोलिंग टीम और स्टाफ तत्काल एक्शन में आई। मौके पर रेड कार्यवाही की गई और दोनों आरोपियों को धर-दबोचा गया। आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं एक चपाड़नूमा चाकू को जप्त किया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही की। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक अरविंद सिह, आरक्षक महादेव कुजूर, सूरज कुर्रे, विजेन्द्र सिह, चन्द्रशेखर सिंह, रमेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *